Bihar News: बिहार के गया जिला में स्थित मानपुर पटवा टोली जो आईआईटी हब के रुप में जाना जाता है. यहां की छात्राएं अपने हाथों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए राखी बना रही हैं. इससे पहले छात्राएं पिछले पांच वर्षों से देश की सीमा पर तैनात हमारे सैनिक जवानों के लिए राखी बनाती रही हैं.
हर साल यहां से सैकड़ों बच्चियों का आईआईटी में होता है
गया के मानपुर पटवा टोली की छात्राएं, जो आईआईटी की तैयारी कर रही हैं, इस रक्षाबंधन पर प्रधानमंत्री मोदी को खुद से राखी बनाकर भेजेंगी। संस्था द्वारा यहां के छात्र-छात्राओं को जेईई, मेडिकल सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क तैयारी कराई जाती है.
Also Read: जमुई में भयंकर सड़क हादसा, पिकअप और बाइक टक्कर में बाइक सवार की मौत
पांच हजार राखियां बन चुकी है
अपनी पढ़ाई से प्रतिदिन दो-तीन घंटे का समय बचाकर बच्चियां राखियों को बनाने में जुटी हैं. अब तक इन बच्चियों ने करीब पांच हजार तक राखियां बना दी है. करीब पिछले पांच सालों से सीमा पर तैनात हमारे सैनिकों के लिए राखी बनाते आयी है . इस साल पहली बार ये बच्चियां हमारे प्रधानमंत्री के लिए राखियां बना रही हैं.