15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sports Quota in Government Jobs: जानें स्पोर्ट्स कोटा के आधार पर कैसे मिलती है सरकारी नौकरी

Sports Quota in Government Jobs: आमतौर पर स्पोर्ट्स कोटा के आधार पर सरकारी नौकरी के लिए चयनित होने के मानदंड विभिन्न विभागों के अनुसार अलग-अलग हैं. यहां देखें कैसे स्पोर्ट्स कोटा के आधार पर मिलती है सरकारी नौकरी.

Sports Quota in Government Jobs: आज के समय जितना महत्व पढ़ाई लिखाई को दिया जाता है उतना ही महत्व खेल को भी दिया जाने लगा है.खेल जगत के दिग्गजों को देख कर ये तो समझ पाना बेहद आसान है की खेल आपको उन उच्चाइयों तक पहुंचा सकता है, जिसकी शायद आपने कल्पना तक ना की हो.आज भारत सरकार के अधीन भारतीय रेलवे, भारतीय सेना, पुलिस, सरकारी बैंक सहित तमाम ऐसे विभाग है जहां खेल जगत में महत्वपूर्ण योगदान देनेवाले मेधावी खिलाडियों की बहाली की जाती है.भारत सरकार के ये सारे विभाग खिलाडियों के प्रोत्साहन के लिए उन्हें सरकारी नौकरी देकर प्रोत्साहित करते है.

Sports Quota in Government Jobs: किन खिलाड़ियों की होती है बहाली

ऐसे मेधावी खिलाड़ी जिन्होंने भारत सरकार दक्षिण एशिया फेडरेशन गेम्स, एशियन गेम्स, फेडरशन कप, वर्ल्ड कप, डिस्ट्रिक्ट, स्टेट, कॉमनवेल्थ गेम्स, ओलंपिक्स या कई अन्य खेल गतिविधियों में नेशनल या इंटरनेशनल लेवल पर प्रतिनिधित्व किया है उनकी नियुक्ति सीधी भर्ती के माध्यम से ग्रुप सी या ग्रुप डी में किसी भी पद पर की जाती है.

Also Read: DATA SCIENCE Career Scope: जानें क्या है डाटा सांइस कोर्स, देखें करियर ऑप्शंस और सैलरी पैकेज

स्पोर्ट्स कोटा से नौकरी के लिए पात्रता मानदंड

•उम्मीदवार को स्पोर्ट्स कोटा से भर्ती होने के लिए कम से कम दसवीं या इंटरमीडिएट होना जरूरी है.

•उम्मीदवार जिसने नेशनल, इंटरनेशनल लेवल की प्रतियोगिता में किसी स्टेट या फिर देश का प्रतिनिधित्व किया हो.

•उम्मीदवार जिसने इंटर यूनिवर्सिटी खेल बोर्ड के द्वारा आयोजित इंटर यूनिवर्सिटी टूर्नामेंट में अपने यूनिवर्सिटी का प्रतिनिधित्व किया हो.

•ऐसे उम्मीदवार या खिलाड़ी जिन्हें राष्ट्रीय शारीरिक दक्षता अभियान के तहत शारीरिक दक्षता में राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया हो.

Sports Quota in Government Jobs: स्पोर्ट्स कोटा के आधार पर चयन प्रक्रिया

•उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा

•खेल का ट्रायल

•मेडिकल टेस्ट

•इंटरव्यू

ऐसे खिलाडियों को मिलती है विशेष छूट

•ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने खेल विभाग के मंजूरी के साथ किसी इंटरनेशनल प्रतिस्पर्धा में देश का प्रतिनिधित्व किया हो.

•ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने किसी भी नेशनल लेवल चैंपियनशिप या ओलंपिक्स या नेशनल गेम्स में राज्य या देश का प्रतिनिधित्व किया हो और उसमें पदक जीते हो.

Also Read: JHARKHAND TET Exam Criteria 2024: जानें क्या है झारखंड टीईटी एग्जाम पैटर्न और एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

Must Watch:ये मुस्लिम विरोधी नहीं waqf bill 2024 देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें