Table of Contents
Jharkhand Crime News|बोकारो, रंजीत कुमार : बोकारो जिले के सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के भारत एकता को-ऑपरेटिव कॉलोनी के एक मकान से मिले एके-47 की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) करेगी. एनआईए की रडार पर बिहार के आधा दर्जन अपराधी हैं.
5 अगस्त को बोकारो में मिला था हथियारों का जखीरा
बोकारो के भारत एकता कॉलोनी से 5 अगस्त को भारी संख्या में हथियारों का जखीरा बरामद हुआ था. जब हथियारों को बैग से निकाला जा रहा था, तो पुलिस अधिकारी इसे देख अचंभित रह गये. पुलिस जिसे छोटी-सी रेड मानकर चल रही थी, वह बहुत बड़ी निकली.
रेड में बोकारो पुलिस को मिले करोड़ों रुपए के हथियार
कॉलोनी से बरामद हथियारों की कीमत लाखों नहीं, करोड़ों रुपए में आंकी जा रही है. बरामद एके-47, कार्बाइन व विदेशी पिस्टल ने बोकारो की पुलिस को चौकन्ना होने पर विवश कर दिया है. एके-47 मामले की जांच एनआइए (केंद्रीय जांच एजेंसी) कर सकती है.
बिहार से एके-47 का बोकारो आना बड़े अपराध की ओर इशारा
कथित तौर पर बोकारो पुलिस ने इस संबंध में केंद्रीय जांच एजेंसी से संपर्क भी साधा है, ताकि मामले की गहराई से जांच की जा सके. एके-47 का बिहार से आना किसी बड़े अपराध की ओर इशारा कर रहा है.
पुलिस महकमा में मची है हलचल
बरामद अत्याधुनिक हथियार से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना की साजिश दिखाई पड़ने लगी है. एके-47 मिलने पर पुलिस महकमे में हलचल मची हुई है. वरीय अधिकारी भी अपने-अपने तरीके से हथियारों की बरामदगी मामले की जांच करने में जुट गए हैं.
बोकारो के एसपी ने जांच के लिए बनाई एसआइटी
एसपी ने इसके लिए एसआइटी का गठन किया है, जिसका नेतृत्व सिटी डीएसपी आलोक रंजन कर रहे हैं. एसआइटी भी मामले की जांच में जुटी है. बिहार के छपरा से गिरफ्तार वीरेंद्र प्रसाद उर्फ वीरेंद्र यादव के एक बयान ने यह कहकर सनसनी फैला दी है कि सभी हथियार अशोक सम्राट के हैं.
बोकारो में इतनी भारी मात्रा में हथियारों का मिलना वाकई चिंता की बात है. बोकारो पुलिस इस मामले में तेजी से जांच कर रही है. हम किसी भी अपराधी को नहीं बख्शेंगे. लगातार गिरफ्तारी की जा रही है. एके-47 सहित अन्य बरामद हथियारों के मामले की जांच फिलहाल एसआइटी कर रही है. जरूरत पड़ने पर एनआइए से संपर्क किया जा सकता है.
पूज्य प्रकाश, एसपी, बोकारो
बिहार से किसके इशारे पर बोकारो लाया गया आया एके-47?
साजिश कितनी बड़ी है, पुलिस परत दर परत इसकी जांच करने में जुटी है. बोकारो पुलिस की टीम यह जांच कर रही है कि बिहार से किसके इशारे पर और कैसे एके-47 राइफल बोकारो पहुंची.
भारत एकता कॉलोनी में ठहरे थे शंकर हत्याकांड के शूटर
18 जुलाई को शंकर हत्याकांड से जुड़े शूटर (बिट्टू, छोटू व शिपुल) घटना को अंजाम देने के बाद सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के भारत एकता को-ऑपरेटिव कॉलोनी के उसी मकान में ठहरे थे, जहां से सोमवार को एसआइटी की टीम ने भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद किया था. इस मामले में बिहार के अमित मुखिया व विकास सिंह का नाम लिया जा रहा है.
बिहार, बंगाल, झारखंड में शंकर के हत्यारों की तलाश में छापेमारी
बिहार के एक दर्जन से अधिक कुख्यात अपराधी एनआइए की रडार पर हैं. बोकारो में एके-47 मिलने के बाद बोकारो पुलिस निश्चित रूप से जांच में एनआइए की मदद लेगी. फिलहाल बोकारो पुलिस इस मामले में 18 जुलाई को हुई शंकर हत्याकांड के बाद से ही लगातार शूटर को गिरफ्तार करने के लिए बिहार, बंगाल और झारखंड में छापेमारी कर रही है.
झारखंड में भारत एकता कॉलोनी कहां है?
भारत एकता कॉलोनी झारखंड के बोकारो स्टील सिटी में है. इसी कॉलोनी में पिछले दिनों हथियारों का जखीरा मिला था, जिसने पुलिस के भी होश उड़ा दिए.
भारत एकता कॉलोनी से कौन-कौन से हथियार मिले?
बोकारो के भारत एकता कॉलोनी से एके-47, कार्बाइन व विदेशी पिस्टल बरामद हुए. हथियारों की कीमत करोड़ों में आंकी जा रही है.
बोकारो में कब मिला हथियारों का जखीरा?
बोकारो के भारत एकता कॉलोनी में 5 अगस्त को हथियारों का जखीरा मिला था. पुलिस इसे छोटी-सी रेड मान रही थी, लेकिन यह बहुत बड़ी रेड निकली.
Also Read
बोकारो के शूटर बिनोद खोपड़ी को मारने के लिए आये थे बिहार से शूटर, एके 47 से थी मारने की तैयारी
बोकारो में ताबड़तोड़ फायरिंग, अपराधियों ने एक को उतारा मौत के घाट, पुलिस जांच में जुटी
Jharkhand News: बोकारो के बिरसा पुल की मरम्मत में अनियमितता का आरोप, ग्रामीणों ने कराया काम बंद
बोकारो में एक व्यक्ति का शव बरामद, लोगों ने जतायी हत्या की आशंका