28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ring selection guide: फैशन और फंक्शन के अनुसार फिंगर रिंग पहनने के बेहतरीन टिप्स

Ring selection guide: फिंगर रिंग पहनने का तरीका न केवल आपके स्टाइल को बढ़ाता है, बल्कि आपके व्यक्तिगत स्टेटमेंट को भी दर्शाता है. इस आर्टिकल में जानें कि कैसे फैशन और फंक्शन के अनुसार सही फिंगर रिंग का चयन करें और पहनें.

Ring selection guide: फिंगर रिंग पहनना सिर्फ फैशन नहीं, बल्कि आपकी पर्सनैलिटी का हिस्सा भी है. सही रिंग का चयन और सही उंगली में पहनना आपके लुक को निखार सकता है. फैशन के चक्कर में कभी भी अपने कंफर्ट से समझौता न करें. अगर कोई रिंग आपको ठीक नहीं लग रही है, तो उसे न पहनें. हमेशा ऐसी रिंग चुनें जो आरामदायक हो चलिए जानते हैं कुछ आसान टिप्स जो आपको सही फिंगर रिंग पहनने में मदद करेंगे.

रिंग का साइज सही होना चाहिए

Untitled Design 51 1
Ring selection guide: फैशन और फंक्शन के अनुसार फिंगर रिंग पहनने के बेहतरीन टिप्स 7

पहली और सबसे जरूरी बात है कि आपकी रिंग का साइज सही होना चाहिए. बहुत ढीली रिंग गिर सकती है और बहुत टाइट रिंग आपको तकलीफ दे सकता है इसलिए, हमेशा अपनी उंगली के साइज के हिसाब से रिंग चुने.

Also Read: 5-Minutes Beauty Hacks : ये पांच-मिनट आपके फेस केयर के लिए, आप भी ट्राई किजिए

Also Read: Beauty Tips: बारिश के दिनों में अपने चेहरे का रखें ख्याल, इन चीजों का भूलकर भी न करें इस्तेमाल

डिज़ाइन का चुनाव

Untitled Design 54
Ring selection guide: फैशन और फंक्शन के अनुसार फिंगर रिंग पहनने के बेहतरीन टिप्स 8

रिंग का डिज़ाइन आपके स्टाइल और मौके के हिसाब से होना चाहिए. अगर आप किसी पार्टी या फंक्शन में जा रहे हैं, तो थोड़ी भारी और चमकदार रिंग पहन सकते हैं। वहीं, रोजमर्रा के लिए सिंपल और हल्की रिंग अच्छी होती है.

मेटल और रंग का ध्यान रखें

Untitled Design 50 1
Ring selection guide: फैशन और फंक्शन के अनुसार फिंगर रिंग पहनने के बेहतरीन टिप्स 9

रिंग का मेटल और रंग भी आपके आउटफिट के हिसाब से होना चाहिए. गोल्ड, सिल्वर, प्लेटिनम जैसी धातुओं में से अपनी पसंद और जरूरत के अनुसार ही रिंग चुने साथ ही,

फंक्शन के हिसाब से रिंग चुनें

Untitled Design 55 2
Ring selection guide: फैशन और फंक्शन के अनुसार फिंगर रिंग पहनने के बेहतरीन टिप्स 10

अगर आप ऑफिस जा रहे हैं, तो बहुत ज्यादा चमकदार रिंग न पहने ऑफिस के लिए सिंपल और सोबर रिंग सही होती है. शादी और पार्टी के लिए आप थोड़ी ज्यादा चमकदार और डिज़ाइनर रिंग पहन सकते हैं.

Also Read: Beauty Tips: गुलाब की तरह खिल उठेगा मुरझाया हुआ चेहरा, जानें क्या है तरीका

मौसम का ध्यान रखें

Untitled Design 53
Ring selection guide: फैशन और फंक्शन के अनुसार फिंगर रिंग पहनने के बेहतरीन टिप्स 11

गर्मियों में हल्की और छोटी रिंग पहनना बेहतर होता है, क्योंकि ये आपको पसीने से बचाती हैं. सर्दियों में थोड़ी बड़ी और भारी रिंग पहन सकते हैं, जो आपके हाथों को खूबसूरत बनाती हैं.

फिंगर की शेप का ध्यान रखें

Untitled Design 56 1
Ring selection guide: फैशन और फंक्शन के अनुसार फिंगर रिंग पहनने के बेहतरीन टिप्स 12

आपकी उंगली की शेप भी रिंग के चुनाव में अहम भूमिका निभाती है. पतली उंगलियों के लिए चौड़ी और बड़ी रिंग अच्छी लगती हैं, जबकि मोटी उंगलियों के लिए पतली और हल्की रिंग बेहतर होती हैं.

 फिंगर रिंग्स का मैचिंग

अगर आप एक से ज्यादा रिंग पहन रहे हैं, तो उनका डिज़ाइन और मेटल मैच होना चाहिए. इससे आपकी उंगलियां ज्यादा खूबसूरत दिखेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें