सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत सौरबाजार सहित विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र में नागपंचमी के अवसर पर शुक्रवार को भव्य तरीके से पूजा अर्चना की जायेगी. जिसको सारी तैयारी पूर्ण कर ली गयी है. खासकर नगर पंचायत सौरबाजार के भगवती स्थान सिलेठ में मेला का भी आयोजन किया जा रहा है. प्रखंड क्षेत्र के नादो पंचायत स्थित मां विषहरी मंदिर दमगढ़ी में हर वर्ष लगने वाले नागपंचमी मेला को लेकर काफी हर्षोल्लास देखा जा रहा है. माता विषहरी का पंडाल और मेला परिसर पूरी तरह सजधज कर तैयार है. सावन मास के पंचमी के दिन लगने वाला यह मेला पूरे क्षेत्रों में प्रसिद्ध है. जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता केका दर्शन कर मनोकामना पूरी होने पर नाग देवता को दूध-लावा, झांप चढ़ा कर मन्नत मांगते हैं. सिलेट भगवती स्थान के मेले कमेटी के राकेश कुमार उर्फ बंटी झा, पप्पू मंडल ने बताया कि यहां भगवती की कृपा अपरंपार है. जिसको लेकर हजारों हजार की संख्या में सहरसा मधेपुरा सहित अन्य जगहों से माता के दरबार में श्रद्धालु पहुंचते हैं. जिसको लेकर शुक्रवार एवं शनिवार की रात्रि में श्रीकृष्ण रासलीला का आयोजन रखा गया है. मौके पर ललन यादव, कैलाश भगत, टहल साह, भगवान लाल साह, बिजेंद्र, सुरेश सादा, फागु सादा, अरुण कामत, रामचंद्र यादव, रंजय मंडल व अन्य कमेटी के लोग जोर शोर से जुटे हैं. मेले को शांतिपूर्ण संपन्न करने को लेकर थानाध्यक्ष अविनाश कुमार व बैजनाथपुर थानाध्यक्ष अरमोद कुमार के नेतृत्व में सभी मेला में पुलिस जवान की तैनाती कर दी गयी है. किसी तरह से गड़बड़ी करते पकड़े जाने पर उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.फोटो – सहरसा 06 – मेले की तैयारी में जुटे श्रद्धालु
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है