जमशेदपुर :
सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुनहातु बी ब्लॉक में बुधवार की रात घर में घुसकर मारपीट-तोड़फोड़ व गाली-गलौज करने के आरोपी के घर छापेमारी करने गयी पुलिस पर ही आरोपी व उसके घरवालों ने हमला कर दिया. इस दौरान महिला पुलिस अधिकारी के साथ भी मारपीट की गयी. इसके अलावा बीच-बचाव करने पहुंची अन्य पुलिसकर्मियों के साथ भी हाथापाई की गयी. इस दौरान देर रात तक हंगामा चला. हंगामा के बीच पुलिस ने तीन आरोपी अमन कुमार उर्फ सीता उर्फ हंडी, उसके पिता राजेश प्रसाद और गुज्जर प्रसाद को गिरफ्तार कर थाना ले गयी. पुलिस की छापेमारी का आरोपी के घरवालों ने विरोध किया. हंगामा को देखते हुये अतिरिक्त बल को बुलाया गया था. इस मामले में मारपीट में घायल पीसीआर-13 में पदस्थापित महिला एएसआई महिमा होरो के बयान पर गिरफ्तार अमन कुमार उर्फ हंडी, राजेश प्रसाद, गुज्जर प्रसाद, उसके पिता प्रदीप प्रसाद, बहन पायल कुमारी, राधिका कुमारी, मां सरिता देवी और राजेश प्रसाद की पत्नी रीता देवी के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सिदगोड़ा थाना में पूछताछ के बाद गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार अमन कुमार, उसके पिता राजेश प्रसाद और गुज्जर प्रसाद को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. पुलिस के अनुसार बागुनहातु बी ब्लॉक निवासी राजेश रविदास ने 22 मई 2023 को बिरसानगर थाना में अमन कुमार, उसके पिता राजेश प्रसाद , गुज्जर प्रसाद समेत नौ लोगों के खिलाफ घर में हरवे हथियार के साथ घुसकर मारपीट, तोड़फोड़ व जातिसूचक गाली देने का आरोप लगाते हुये मामला दर्ज कराया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है