31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद में मारपीट, जख्मी बच्ची की इलाज के क्रम में मौत, जांच में जुटी पुलिस

मृत बच्ची के दादा लाल बहादुर सिंह ने भीमपुर थाना में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है

बलुआ बाजार भीमपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 09 में जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक महिला व एक व्यक्ति समेत सात माह की बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गयी थी. घटना के बाद सभी जख्मी को आनन फानन में इलाज के लिए नरपतगंज पीएचसी अस्पताल ले जाया गया. जहां गुरुवार की सुबह बच्ची की मौत हो गयी. मृतक बच्ची भीमपुर थाना क्षेत्र वार्ड नंबर 09 निवासी ब्रजमोहन सिंह 07 वर्षीय पुत्री आरोही कुमारी बतायी जा रही है. बच्ची की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृत बच्ची के दादा लाल बहादुर सिंह ने भीमपुर थाना में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. बताया है कि विगत 05 अगस्त को सुबह वह अपने खेत देखने जा रहे थे. देखा कि पड़ोस के ही राजकुमार सिंह, रंजीत सिंह, महेश सिंह, हीरा लाल सिंह, सुनील सिंह, अजय सिंह, पंकज सिंह, रंजीत सिंह के अलावे अन्य 05 अज्ञात व्यक्ति अचानक उसके ऊपर लाठी, डंडा व अन्य धारदार हथियार के साथ हमला कर दिया. पत्नी बीच बचाव में आई तो उसके साथ भी मारपीट किया गया. जहां से किसी तरह बचकर हम अपने घर पहुंचे. कुछ रिस्तेदार के साथ कानूनी सहायता के लिए भीमपुर थाना जाने लगा. जहां थाना जाने के क्रम में उक्त सभी व्यक्तियों ने गाड़ी रोक लिया और फिर से मारपीट करने लगे. मारपीट में मेरी बहु अपनी 07 माह की बच्ची को गोद में लेकर बचाव करने पहुंची तो उसके साथ भी मारपीट की गयी. इसी क्रम में बच्ची को अंदरूनी चोट लग गई. जहां इलाज के क्रम में गुरुवार की सुबह उसकी मौत हो गई. कहते हैं थानाध्यक्ष इस बाबत भीमपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार पांडेय ने बताया कि घटना को लेकर पीड़ित परिजन ने आवेदन दिया है. जिसके बाद बच्ची की शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें