14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

High-Speed Car Accident in Bihar: केनगर में तेज रफ्तार कार का कहर,महिला समेत दो की मौत, बेटा गंभीर रूप से घायल

High-Speed Car Accident in Bihar: पूर्णिया-सहरसा एनएच 107 पर तेज रफ्तार ऑल्टो कार ने पैदल चल रहे व्यक्ति और बाइक सवार मां-बेटे को कुचल दिया, जिससे महिला समेत दो की मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल है.

High-Speed Car Accident in Bihar: कृत्यानंदनगर थानाक्षेत्र के रामावतार चौक के समीप पूर्णिया-सहरसा एनएच 107 पर एक व्यक्ति को कुचलकर भागने के क्रम में तेज रफ्तार ऑल्टो कार ने बाइक सवार मां-बेटे को भी चपेट में ले लिया. इस हादसे में महिला समेत दो लोगों की जान चली गयी. जबकि महिला का पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना बीती देर रात्रि करीब 11 बजे की है. मृतकों में एक की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है. मृतक निर्मला देवी (55) पति अर्जुन मेहता निवासी पंचायत गोकुलपुर वार्ड संख्या 14 थाना केनगर जिला पूर्णिया निवासी थी. वहीं मृतक महिला का पुत्र अनिल मेहता गंभीर रूप से घायल है. जीएमसीएच से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को पूर्णिया में हरी सब्जी बेच कर युवक अनिल मेहता अपनी माता निर्मला देवी के साथ अपनी स्पलेंडर बाइक बीआर 11 एटी 7664 से अपने घर गोकुलपुर लौट रहा था. रात्रि करीब 11 बजे वह केनगर थाना क्षेत्र के रामावतार चौक पहुंचा. इसी दौरान बनमनखी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बीआर 50 बी 6300 ऑल्टो कार से टक्कर हो गयी.

High-Speed Car Accident in Bihar: महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल है

घटना में महिला की मौके पर ही मौत हो गयी और बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया गया कि तेज रफ्तार ऑल्टो कार ने घटनास्थल से सटे पश्चिम पैदल चल रहे एक करीब 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति को कुचल दिया था और इसके बाद आनन-फानन में भागने के क्रम में बाइक में सामने से जबरदस्त ठोकर मार दी थी. इधर, घटना के बाद मृतक महिला के घर कोहराम मचा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. गोकुलपुर पंचायत के मुखिया नीरज कुमार एवं जदयू नेता सुबोध मेहता मृतका के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया. हर संभव सरकारी सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया. थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. अज्ञात मृतक के शव को पहचान के लिए रखा गया है. दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है. फोटो –8 पूर्णिया 20- शोकाकुल परिजन 21- इलाजरत घायल अनिल मेहता 22- मृतक महिला 23- मृतक अज्ञात व्यक्ति 24- क्षतिग्रस्त बाइक 25- – क्षतिग्रस्त कार.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें