गया. नयी गोदाम मुहल्ले में रहनेवाले रॉकी कुमार के घर में घुस कर उनकी पत्नी निकिता कुमारी से सोने का मंगलसूत्र व सोने का दो टॉप्स की ठगी करनेवाले साधु के वेश में रहे दो लोगों को बुधवार को गुरुद्वारा इलाके से लोगों ने पकड़ा और कोतवाली थाने की पुलिस को सौंप दिया. गुरुवार को एसएसपी आशीष भारती ने बताया है कि साधु के वेश में पकड़ाये युवकों की पहचान रोहतास जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र के कोडर मुहल्ले के कंपे लाठोर व चंदनपुर थाना क्षेत्र के कोलडर-चंदनपुर मुहल्ले के रहनेवाले गुड्डू लाठोर के रूप में की गयी है. दोनों के विरुद्ध पीड़िता निकिता के पति रॉकी कुमार के बयान पर कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है और कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया. इधर, गुरुवार को पीड़ित रॉकी ने बताया कि 28 जुलाई की सुबह करीब 10 बजे उनके घर के दरवाजे पर साधु के वेश में दो युवक आये. वहां मौजूद उनकी पत्नी निकिता ने उन्हें 10 रुपये दिये. फिर चावल देने के नाम पर दोनों साधुओं ने उनकी पत्नी के शरीर पर कुछ छिड़क दिया. इसके बाद पत्नी मंगलसूत्र व दोनों कान के टॉप्स मांगे, तो उसने दोनों साधुओं को दे दिया और दोनों तेजी से निकल पड़े. कुछ देर बाद अपनी पत्नी के गले में मंगलसूत्र व कान के टॉप्स नहीं देखा तो उससे पूछताछ की. तब उन्हें सारा माजरा समझ में आया कि उनकी पत्नी ठगी की शिकार हो गयी हैं. तब दोनों साधुओं को खोजने को लेकर आसपास के मुहल्ले में काफी प्रयास किया. लेकिन, दोनों नहीं मिले. वहीं, अपने आसपास के सभी मुहल्ले के लोगों को उक्त घटना के बारे में जानकारी दे दी. इसी दौरान बुधवार की दाेपहर को गुरुद्वारा मुहल्ले में रहनेवाले एक मित्र ने फोन किया कि साधु के वेश में दो युवक भिक्षा मांगने एक घर में घुसे हैं. इसी दौरान उन दोनों साधुओं को शक हो गया कि उनका मित्र उनकी हर गतिविधियों पर नजर रख रहा है. तब दोनों वहां से निकल कर तेजी से एक ऑटो पर बैठने लगे. लेकिन, उस मित्र ने दोनों को जबरन रोका और पूछताछ करना शुरू कर दिया, तो उनकी पोल खुल गयी. मुहल्लेवासियों ने पिटाई की, तो सारी सच्चाई का खुलासा कर दिया. तब कोतवाली थाने की पुलिस को बुला कर दोनों को सौंप दिया. कोतवाली थाने की पुलिस ने दोनों से कड़ाई से पूछताछ की, तो उसके पास से 42 सौ रुपये बरामद किये गये. वहीं, उनकी निशानदेही पर खिजरसराय जानेवाले रास्ते में पुल के पास खानाबदोश के रूप में रह रहे झोंपड़ी में छापेमारी की, तो वहां मौजूद महिलाओं ने उनकी पत्नी का मंगलसूत्र व सोने के दोनों टॉप्स पुलिस को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है