Chhapra News : जयप्रकाश विश्वविद्यालय में चार वर्षीय स्नातक सीबीसीएस पाठ्यक्रम सत्र-2024-28 में अबतक 27 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं की नामांकन सूची जारी हो चुकी है. नामांकन के लिए तीसरी मेधा सूची का प्रकाशन भी विश्वविद्यालय के अधिकृत वेबसाइट पर कर दिया गया है. इस मेधा सूची में शामिल अभ्यर्थी 12 अगस्त तक संबंधित महाविद्यालयों में नामांकन करा सकते हैं. कई विषयों में सभी महाविद्यालयों की सभी सीटें भर चुकी हैं और आवेदन करने वाले छात्र-छात्रा बड़ी संख्या में नामांकन से वंचित रह गये हैं. उनकी समस्याओं पर विचार करते हुए विश्वविद्यालय द्वारा ऐसे अभ्यर्थियों को भी एक मौका और दिया जा रहा है. ऐसे अभ्यर्थियों की सूची विश्वविद्यालय द्वारा नौ अगस्त को जारी कर दी गई है.
Chhapra News : वायरल फर्जी नामांकन सूची पर बिल्कुल न करें भरोसा
इस सूची में शामिल अभ्यर्थी अपने विषय परिवर्तन के लिए विश्वविद्यालय के अधिकृत वेबसाइट पर दिये गये लिंक पर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए किसी भी अभ्यर्थी को किसी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा. वहीं इसके बाद भी अगर सीटें रिक्त रहती हैं तो 16 अगस्त को ओपन काउंसेलिंग करायी जायेगी. कुलपति प्रो परमेंद्र कुमार बाजपेयी ने बताया कि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल किये जा रहे कई फर्जी नामांकन सूची पर विश्वविद्यालय ने संज्ञान लेते हुए छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों से अपील की है कि ऐसी भ्रामक और फर्जी नामांकन सूची पर बिल्कुल भरोसा नहीं करें. किसी तरह की भ्रामक सूचनाओं पर ध्यान न दें तथा सिर्फ और सिर्फ विश्वविद्यालय के अधिकृत वेबसाइट पर जारी सूचियों और सूचनाओं पर भरोसा करें और उसी के अनुसार कार्य करें.
Also Read : Saran News : छात्रों को अर्जेंट मोड में उपलब्ध कराया जायेगा मूल प्रमाण पत्र