बिंदापाथर. पिछले एक सप्ताह से रुक-रुक कर हो रही झमाझम बारिश से बिंदापाथर क्षेत्र में धनरोपनी कार्य में तेजी आ गयी है. बिंदापाथर, बांदो, खूटाबांध, श्रीपुर, जामदही, गेड़िया, बड़दही आदि गांवों में अगस्त के प्रथम सप्ताह से धनरोपनी में तेजी आयी है. किसान हल व ट्रैक्टर के माध्यम से खेतों को तैयार कर रहे हैं. विलंब के बावजूद किसान अच्छे व मध्यम दर्जे के खेतों में धान रोपनी कर रहे हैं. जुलाई के अंतिम सप्ताह तक अपेक्षित बारिश नहीं होने के बाद अगस्त के प्रथम सप्ताह भारी बारिश हुई है. इस कारण किसान जी जान लगाकर खेती में जुटे है. किसान हेमंत किस्कू, सलिन हेंब्रम, सुमन किस्कू ने बताया कि क्षेत्र में धान रोपनी का कार्य पूर्व में नहीं हुआ है. अगस्त के प्रथम सप्ताह से बारिश शुरू हुई है तो पहले निचली जमीन पर रोपनी शुरू की गयी है. धान रोपनी के कार्य में हम दो सप्ताह पीछे चल गये हैं. अंतिम समय में हम रोपनी के कार्य में लगे हैं. समय पर धान रोपनी नहीं होने से पैदावार घट जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है