किशनगंज.किशनगंज प्रखंड के दौला पंचायत के जनमेजय गांव हुई लूट की घटना के पीछे पुराना विवाद था. इस मामले में नया मोड़ तब सामने आया है जब घटना के बाद सदर थाने में प्राथमिकी में दर्ज की गयी जिसमें इस बात का उल्लेख है कि पुलिस की जांच में प्रथमदृष्टया यह बात सामने आयी है की आपसी विवाद के कारण घटना घटित हुई थी. पीड़ित के द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार घटना से एक दिन पूर्व गांव में किसी विवाद को लेकर पंचायती हुई थी. इसके ठीक एक दिन बाद पीड़ित शमशेर आलम के घर पर यह घटना घटित हुई. मामले में एक नामजद व अन्य अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवायी गई है. घटना के दिन एसडीपीओ गौतम कुमार व सदर थानाध्यक्ष संदीप कुमार स्वयं घटना स्थल पर पहुंचे थे. पुलिस ने मौके से घर वालों का बयान भी लिया था. सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए बारीकी से घटना की पड़ताल की गई इसके बाद जो जानकारी सामने आयी वह चौकाने वाली थी. एसडीपीओ गौतम कुमार ने बताया कि सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए बारीकी से घटना की जांच की गई है. पीड़ित के द्वारा एक नामजद व अन्य अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवायी गई है. मामला दर्ज किए जाने के बाद केस का अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है