गढ़वा जिले के सभी तीन मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में एक निजी कंपनी द्वारा विभिन्न पदों पर नियुक्त कर्मियों को मानदेय का भुगतान नहीं होने से उनके समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. ये कर्मी अधिकारियों के समक्ष बकाया मानदेय भुगतान की गुहार लगा रहे हैं. उल्लेखनीय है कि जिले में रामासाहू सीएम उत्कृष्ट विद्यालय, सीएम उत्कृष्ट विद्यालय बालिका गढ़वा और कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय उत्कृष्ट विद्यालय गढ़वा तीन सीएम उत्कृष्ट विद्यालय हैं. इसमें एवरग्रीन कंपनी ने विभिन्न पदों जैसे सुरक्षा प्रहरी, माली और सफाईकर्मी की नियुक्ति की है. कुल 18 लोग गत मार्च महीने में नियुक्ति किये गये हैं. इन कर्मियों का कहना है कि नियुक्ति के बाद उन्हें सिर्फ शुरुआती मार्च माह का मानदेय भुगतान किया गया. इसके बाद से भुगतान बंद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है