चंदवा. ब्रह्मणी से रेंची गांव तक 12 किमी लंबी सड़क का निर्माण कर रहे संवेदक की लापरवाही से लोग परेशान हैं. ग्रामीणों ने बताया कि करीब तीन माह पहले सड़क निर्माण शुरू हुआ था. कई स्थानों पर बगैर डायवर्सन बनाये पुल बनाने के लिए गड्ढा खोद दिया गया. बारिश के मौसम में पानी भर जाने से सड़क से आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है. ग्रामीण अपनी दैनिक जरूरत का सामान भी नहीं ला पा रहे हैं. बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे है. बनहरदी, छातासेमर, बारी, रेंची, डडेया, बारी, सुरली सहित कई गांव के लोग कैद हो गये हैं. संवेदक की लापरवाही के कारण लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. नईम अंसारी, बिरेंद्र उरांव, कुलदीप उरांव, रामचरितर उरांव, आकेश उरांव, धनलाल उरांव, हाजी हासीम अंसारी, तैयब अंसारी, मंसुर अंसारी, सदुल अंसारी, योगेंद्र यादव व रंथा उरांव ने बताया कि मुख्य सड़क व प्रखंड मुख्यालय से संपर्क पूरी तरह टूट गया है. राशन लाने के लिए जनवितरण प्रणाली की दुकान भी नहीं जा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है