संवाददाता, मैरवा मैरवा-गुठनी मुख्य मार्ग पर बभनौली पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक की पहचान बभनौली निवासी तेजबहादुर सिंह के 26 वर्षीय इकलौते पुत्र प्रिंस कुमार सिंह के रूप में हुई. घटना के बाद गुस्साये लोगों ने मैरवा- गुठनी पथ को चार घंटे तक जाम रखा, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया. परिजनों ने बताया कि गुरुवार की अहले सुबह प्रिंस कहीं जाने के लिये बाइक से निकला था. इसी दौरान पेट्राेल पंप के समीप तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया और बाइक सहित कुछ दूरी पर फेंका गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि वह दो माह पूर्व ही विदेश से आया था. उसकी शादी की बात चल रही थी. हादसे के बाद गुस्साये लोगों ने मैरवा-गुठनी पथ को बभनौली के पास तकरीबन चार घंटे के लिए जाम कर दिया. इससे बड़े वाहनों का परिचालन स्थगित हो गया, जिससे दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गयी. सूचना पर दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी प्रमोद साह ने लोगों का समझा-बुझाकर मामले का शांत कराया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हादसे के बाद चालक व खलासी ने ट्रक को लेकर भागने का प्रयास किया, लेकिन ट्रक के गड्ढे में चले जाने के कारण उनके मंसूबे पर पानी फिर गया. आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीण व गश्त कर रही डायल-112 की टीम ने चालक व खलासी को पकड़ लिया. दोनों को बाद में पुलिस गिरफ्तार कर थाने लायी. पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया. थाना प्रभारी प्रमोद साह ने बताया कि चालक और खलासी को गिरफ्तार कर मामले की जांच की ज रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है