जामताड़ा. विश्व आदिवासी दिवस की पूर्व संध्या पर गुरुवार को मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका उच्च विद्यालय में भाषण व चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. भाषण प्रतियोगिता का विषय आदिवासी दिवस, चित्रांकन में सिदो-कान्हू मुर्मू, तिलका मुर्मू या बिरसा मुंडा किन्हीं एक पर चित्र बना था. इस दौरान भाषण में राजबाड़ी की एलिना सोरेन प्रथम स्थान पर रहीं. वहीं महिला कॉलेज की छात्रा गीता कुमारी दूसरे स्थान पर व मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका उच्च विद्यालय के छात्रा शैली कुमारी तीसरे स्थान पर रहीं. राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक सुनील कुमार बास्की ने सभी छात्राओं का मार्गदर्शन किया. मौके पर प्राचार्य देवेंद्र मुर्मू, शिक्षक सुधीर सोरेन, शिक्षक सुनीत कुमार हेंब्रम, शिक्षक भोलानाथ हांसदा, नाजीर सोरेन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है