चानन. बीडीओ प्रिया कुमारी द्वारा गुरुवार को कुंदर पंचायत में हो रहे विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया. जिसमें मुखमंत्री आवास योजना, नल जल योजना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत सौचालय निर्माण, 14वीं एवं 7वीं योजनाओं सहित अन्य विकास योजना की स्थलीय निरीक्षण किया गया. बाद में पंचायत सरकार भवन मे विकास से संबंधित पंजी का अवलोकन किया गया तथा वहां मौजूद कर्मी को कई दिशा-निर्देश दिया गया. इस दौरान विकास मित्र सुशील कुमार अनुपस्थित पाये जाने पर स्पष्टीकरण पूछा गया. इस अवसर पर मुखिया प्रतिनिधि शशिभूषण राय, राहुल कुमार, विक्रम कुमार, पंचायत सचिव अजय कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है