19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सचिव ने किया पीएचसी का निरीक्षण

हार सरकार के परिवहन विभाग व कृषि विभाग के सचिव संजय अग्रवाल ने बिशनपुर स्थित नव निर्मित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ केंद्र का निरीक्षण किया.

कोचाधामन. बिहार सरकार के परिवहन विभाग व कृषि विभाग के सचिव संजय अग्रवाल गुरुवार को प्रखंड के बिशनपुर पहुंचे.इस दौरान उन्होंने बिशनपुर स्थित नव निर्मित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ केंद्र का निरीक्षण किया तथा डॉ सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को कई दिशा निर्देश दिए. इस दौरान उप प्रमुख समदानी बेगम (भारती), स्थानीय मुखिया पिंटू चौधरी ने उन्हें बुके भेंट कर स्वागत किया . इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार, बीडीओ श्रीराम पासवान, मनरेगा पीओ मुस्तफा जमाल अंसारी, राम गोपाल अग्रवाल, रतन अग्रवाल, पूर्व पैक्स अध्यक्ष गौतम चौधरी, नीरज अग्रवाल , पूर्व उप मुखिया मुकेश सिंघल, आमिर अंसारी, उप मुखिया सोहराब आलम, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि कृष्ण कुमार उर्फ पप्पू रजक, के पी आर्या,मिंटू कुमार साह, शादाब सैफी, बिमल गर्ग, अंजर आलम, राजेंद्र खेतावत, राजेश जैन आदि लोग मौजूद थे.

एपीएचसी विशनपुर में ओपीडी सेवा प्रारंभ

कोचाधामन. प्रखंड के बिशनपुरा पंचायत के बिशनपुर बाजार स्थित नव निर्मित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सिविल सर्जन के निर्देश पर बुधवार से स्वास्थ सेवा बहाल कर दी गयी. अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सा पदाधिकरी डॉ यासमीन बेगम ने बता कि बुधवार से एपीएचसी बिशनपुर में बुधवार से ओपीडी की शुरूआत हो गई है. इस स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों के लिये एक सौ ग्यारह (111) प्रकार की दवा उपलब्ध है. इसके अलावे केंद्र पर एएनएम के रुप में नूतन कुमारी, प्रीति कुमारी, फार्मासिस्ट हेमंत राव, कार्यालय परिचारी के रूप बेचन ठाकुर को स्वास्थ केंद्र के संचालन के लिए पदस्थापित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें