27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jamui News : पब्लिक हेल्थ पॉलिसी पर ग्लोबल स्टडी के लिए जापान जायेंगे सौरभ

नया टोला निवासी कुमार सौरभ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में भारत सरकार के अवर सचिव के पद पर हैं कार्यरत

जमुई.

शहर के नया टोला निवासी कुमार सौरभ वर्तमान में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय में भारत सरकार के अवर सचिव के पद पर कार्यरत हैं. उन्होंने हाल ही में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है. उन्हें भारत सरकार के वित्त मंत्रालय द्वारा जापान में 15 देशों के विभिन्न प्रतिनिधियों के साथ पब्लिक हेल्थ पॉलिसी पर एक ग्लोबल स्टडी के लिए भारत की ओर से नामित किया गया है. यह मौका उन्हें उनके अनुभव और योग्यता के आधार पर मिला है.यह जमुई जिले के लिए गर्व की बात है. कुमार सौरभ स्वर्गीय नरेश कुमार सिन्हा उर्फ ललन जी के सुपुत्र हैं, जो वरिष्ठ अधिवक्ता व प्रसिद्ध समाजसेवी थे. कुमार सौरभ की शैक्षणिक यात्रा भी युवाओं के लिए बहुत प्रेरणादायक रही है. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा जमुई के संत माइकल स्कूल से प्राप्त की और हाई स्कूल की पढ़ाई भी प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई में पूरी की. इसके बाद, उन्होंने अपने स्नातक की शिक्षा केकेएम कॉलेज जमुई से की. पहली बार सौरभ की प्रतिभा की झलक वर्ष 2004 में मिली जब कुमार सौरभ ने कर्मचारी चयन आयोग की सीजीएल परीक्षा में पूरे भारत में प्रथम स्थान प्राप्त किया. इसके बाद, उन्होंने यूपीएससी द्वारा आयोजित विभागीय परीक्षा में 39वां रैंक हासिल किया. और विभिन्न मंत्रालयों में अपने करियर की शुरुआत की. अपने अब तक के कैरियर में सौरभ ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय, संसदीय कार्य मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, अल्पसंख्यक मंत्रालय जैसे महत्वपूर्ण विभागों में काम किया है. वे जिले में सांस्कृतिक और शैक्षिक मंचों पर काफी सक्रिय रहे हैं. क्विज में कई बार पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं. उनकी इस सफलता पर उन्हें लगातार बधाई मिल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें