Land Dispute Former Sarpanch’s Wife Murder: बौंसी थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव स्थित पासी टोला में महिला हत्याकांड में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मृत महिला 48 वर्षीय नीलम देवी के छोटे पुत्र वासुदेव मंडल ने बौंसी थाना में पड़ोसी शिवलाल मंडल और उसके पुत्र रोहित, रामलाल, प्रभाष मंडल और केदार मंडल पर अपनी मां की हत्या कर देने का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि पड़ोसी से करीब 50 वर्षों से जमीन का विवाद चल रहा था. पूर्व सरपंच की पत्नी के घर के आगे झारखंड के डांडे गांव स्थित मकुन चौधरी का निजी जमीन है. उक्त जमीन के बारे में जानकारी देते हुए मृत महिला के बड़े पुत्र गोपाल मंडल ने बताया कि जिनकी जमीन है, उन्होंने देख-रेख करने का जिम्मा उनके परिवार को सौंप दिया है.
Land Dispute Former Sarpanch’s Wife Murder: पड़ोसियों के साथ चल रहा था ज़मीन को लेकर विवाद
इसी जमीन पर पड़ोसी अपना हक जताकर अपने कब्जे में लेना चाह रहे हैं. जिसको लेकर विवाद चल रहा था. मृतक के पुत्र ने आरोप लगाया कि पूर्णिया से आये डॉग स्क्वायड की टीम जब रीवा डॉग के साथ मंगलवार को मामले की पड़ताल कर रही थी तो तीन बार रीवा डॉग पड़ोसी के घर जाकर लौट चुका था. ऐसे में उन लोगों की शंका पड़ोसी पर और भी गहरी हो गयी है. आवेदन में बताया गया है कि हत्या के बाद घर में रखे नगद 1 लाख 10000 रुपए, करीब 5 लाख मूल्य के आभूषण, छोटे भाई का मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की चोरी इन्हीं पांचों के द्वारा की गयी है. गोपाल मंडल ने बताया कि 2 वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी और घर में ही उसकी पत्नी के सारे सोने के जेवरात रखे हुए थे. जिसकी जानकारी पड़ोसियों को थी. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान आरंभ कर दिया गया है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
महिला को जान मारने की मिली थी धमकी
मृत महिला के पुत्रों ने बताया कि उसकी मां को पड़ोसियों के द्वारा करीब एक माह पूर्व जान से मारने की धमकी भी दी गयी थी. जबकि 20 दिन पूर्व भी जमीनी विवाद को लेकर कहा सुनी हुई थी. आरोप लगाया जा रहा है कि आखिरकार पड़ोसियों ने निर्ममता पूर्वक उसकी मां की हत्या कर ही दी.
गिरफ्तारी के बाद ही खुलेंगे राज
मृत महिला के पुत्र और परिजनों का कहना है कि शिवलाल मंडल और उसके पुत्रों की गिरफ्तारी के बाद हत्या के रहस्य से पर्दा उठ जायेगा. आशंका जताई जा रही है कि इस जघन्य हत्याकांड में और भी व्यक्ति शामिल रहे होंगे .बुधवार को मंदार तराई स्थित मुक्तिधाम में महिला का अंतिम संस्कार कर दिया गया. घटना के बाद से आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है .उम्मीद लगाई जा रही है कि पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा कर देगी.