16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब पीने के मामले में पड़रिया विद्यालय के प्रधानाध्यापक सस्पेंड

प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पड़रिया के प्रधानाध्यापक प्रेमप्रकाश राम को मानपुर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के मामले में डीपीओ स्थापना के आदेश पर सस्पेंड कर दिया गया है.

मैनाटांड़. प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पड़रिया के प्रधानाध्यापक प्रेमप्रकाश राम को मानपुर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के मामले में डीपीओ स्थापना के आदेश पर सस्पेंड कर दिया गया है. सस्पेंशन की कार्रवाई रामपुर पंचायत के पंचायत नियोजन समिति के सचिव सह पंचायत सचिव रणधीर बहादुर सिंह ने की है. रामपुर पंचायत नियोजन समिति के सचिव सह पंचायत सचिव रंधीर बहादुर सिंह ने अपने पत्र में कहा है कि विगत 30 जुलाई को मानपुर पुलिस के द्वारा उक्त प्रधानाध्यापक को नेपाल से शराब पीकर लौटने के दौरान गिरफ्तार किया गया था. बजाप्ते ब्रेथ एनलाइजर मशीन के द्वारा जांच कर प्रधानाध्यापक प्रेमप्रकाश राम पर शराब पीने की पुष्टि मानपुर पुलिस के द्वारा की गयी थी. इस पर मानपुर थाना कांड संख्या 48/24 दर्ज किया गया था. इस पर डीपीओ स्थापना ने 31 जुलाई को निलंबित करने का आदेश रामपुर नियोजन समिति को मिला. ऐसे में उक्त प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय बीआरसी भवन मैनाटांड़ बनाया गया है. रामपुर पंचायत के पंचायत सचिव रणधीर बहादुर सिंह ने बताया कि निलंबन के कार्रवाई की सूचना डीइओ, डीपीओ स्थापना, बीइओ मैनाटांड़ और संबंधित शिक्षक को दे दी गयी है. उल्लेखनीय है कि प्राथमिक विद्यालय पड़रिया के प्रधानाध्यापक प्रेम प्रकाश राम विगत 30 जुलाई को नेपाल घूमने गये थे. घूमने के बाद उन्होंने शराब पीकर मानपुर थाना क्षेत्र के पड़रिया चौक से गुजर रहे थे. तब तक मानपुर थाना के जमादार यतीन्द्र कुमार सहित पुलिस बल को देखकर भागने लगे. पुलिस ने उन्हें पकड़ा, जब उनसे पूछताछ की जा रही थी तो शराब पीने के गंध आ रहा था. तब ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच हुई तो शराब पीने का पुष्टि हुई. उसके बाद जमादार ने इस मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उक्त प्रधानाध्यापक को न्यायिक हिरासत में बेतिया भेजा था. उसके कल होके ही डीपीओ स्थापना ने रामपुर पंचायत नियोजन समिति को कार्रवाई करने का निर्देश दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें