मधुबनी. आगामी 13 से 17 अगस्त तक अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा आयोजित की जाएगी. अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा के व्यावहारिक विषयों की परीक्षा के सफल संचालन एवं विधि व्यवस्था संधारण के लिए परीक्षा केंद्रों पर सशस्त्र बल, दंडाधिकारी, पर्यवेक्षक की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. औचक निरीक्षण के लिए उड़नदस्ता दल को प्रतिनियुक्ति करने के लिए डीएम ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया है. डीएम ने प्राचार्य एवं नोडल पदाधिकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान घोघड़डीहा के पत्र के आलोक में सभी एसडीओ व डीएसपी को लिखा है. पत्र में कहा है कि 12 से 17 अगस्त तक आयोजित होने वाली अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा के व्यावहारिक विषयों की परीक्षा के सफल संचालन के लिए संबंधित 25 परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल, दंडाधिकारी, पर्यवेक्षक एवं औचक निरीक्षण के लिए उड़नदस्ता दल की प्रतिनियुक्ति करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है