25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पलामू पुलिस करा रही बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी

उग्रवाद प्रभावित मनातू में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने की पहल

मेदिनीनगर. पलामू पुलिस द्वारा जिले के अति उग्रवाद प्रभावित मनातू थाना क्षेत्र के बच्चों की सामुदायिक पुलिसिंग के तहत प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करायी जा रही है. इस संबंध में एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि मनातू के बच्चों को उत्पाद सिपाही, झारखंड पुलिस, झारखंड सचिवालय, एसएससी जीडी सहित अन्य परीक्षा की तैयारी नि:शुल्क करायी जा रही है. यह तैयारी प्रत्येक सप्ताह के गुरुवार व रविवार को करायी जा रही है. एसपी ने बताया कि यह पहल ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने को लेकर है. इस कोचिंग में उग्रवाद प्रभावित नागद, केदल, करमा, मिटार, रबदा, पदमा सहित अन्य गांव के बच्चे शामिल हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि मनातू क्षेत्र उग्रवाद प्रभावित होने के साथ-साथ आर्थिक व शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है. ग्रामीण अंधविश्वास में जकड़े हुए हैं. पुलिस द्वारा इस तरफ की पहल से ग्रामीण जनता एवं पुलिस के बीच की दूरी को कम करने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाने की दिशा में सकारात्मक कदम बढ़ाया जा रहा है. इस कोचिंग में मनातू थाना प्रभारी निर्मल उरांव, पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार व अनीश राज द्वारा पढ़ाया जा रहा है. पुलिस की इस तरह की पहल से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे खुश हैं. पढ़ाई के लिए भी काफी उत्सुक हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें