13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापता भाई का बनवाया मृत्यु प्रमाणपत्र, रजिस्ट्रार ने किया रद्द

सीवान. बड़हरिया प्रखंड की तेतहली पंचायत के तेतहली हरपुर में अपने लापता भाई का प्रखंड के जन्म-मृत्यु निबंधन कार्यालय से मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा लेने का मामला प्रकाश में आया है.

सीवान. बड़हरिया प्रखंड की तेतहली पंचायत के तेतहली हरपुर में अपने लापता भाई का प्रखंड के जन्म-मृत्यु निबंधन कार्यालय से मृत्यु प्रमाण पत्र बनवा लेने का मामल प्रकाश में आया है. जन्म-मृत्यु रजिस्ट्रार अजय कुमार ने बताया कि तेतहली-हरपुर के नूर आलम ने आवेदन देकर अपने लापता भाई सगीर आलम को मृत बताकर सगीर आलम का मृत्यु प्रमाणपत्र बनवा लिया. इसकी भनक जब सगीर आलम की पत्नी जाहिदा खातून, बेटी अकबरी खातून व असगरी खातून को लगी तो उन्होंने प्रखंड कार्यालय पहुंचकर बीडीओ को इसके खिलाफ आवेदन दिया गया. जाहिदा खातून ने आवेदन में कहा कि उनके पति सगीर आलम लापता हैं. उनकी मृत्यु नहीं हुई है. उसके बाद बीडीओ संदीप कुमार द्वारा पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी सेविका, मुखिया, उपमुखिया, सरपंच आदि से मामले की जांंच करायी गयी. उनकी रिपोर्ट पर बीडीओ ने रजिस्ट्रार (जन्म-मृत्यु) को मृत्यु प्रमाण पत्र रद्द कर देने का आदेश दिया, जिसपर बीएसओ अजय कुमार ने मृत्यु प्रमाणपत्र रद्द कर दिया है. उन्होंने बताया कि मृत्यु होने पर निकट संबंधी जैसे-बेटा,पत्नी, बेटी ही मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने का हकदार हैं. भाई, पड़ोसी या अन्य रिश्तेदार को यह हक प्राप्त नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें