जामताड़ा. झारखंड विधानसभा की प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति के सभापति मथुरा प्रसाद महतो गुरुवार को जामताड़ा पहुंचे. जामताड़ा परिसदन में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की. डीसी कुमुद सहाय, एसपी अनिमेष नैथानी, डीडीसी निरंजन कुमार ने सभापति का स्वागत किया. उन्होंने साइबर अपराध को लेकर जामताड़ा पुलिस की ओर से की जा रही कार्रवाई की जानकारी ली. कहा कि युवा साइबर अपराध की जद में न जाएं, वे अपने मार्ग से न भटकें, इसके लिए युवाओं को पढ़ाई एवं रोजगार से जोड़ें. इस संबंध में पदाधिकारियों को आवश्यक पहल करने का निर्देश दिया. सभापति ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में विभिन्न जलापूर्ति योजनाओं को लेकर पाइप लाइन बिछाने के लिए सड़कों को खोदने और उसे फिर से पुरानी स्थिति में लौटाने की तकनीकी पदाधिकारियों से जानकारी ली. उन्होंने शहरी जलापूर्ति योजना के तहत किए गए कार्यों की जानकारी ली. समिति की ओर से पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, समाज कल्याण विभाग, विद्युत प्रमंडल, सामाजिक सुरक्षा विभाग, खनन विभाग, पथ प्रमंडल, भवन निर्माण विभाग आदि से संचालित योजनाओं की क्रमवार समीक्षा की और कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. सभापति ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि योजनाओं को निश्चित समयावधि में पूर्ण करें, ताकि योजना के उद्देश्य को पूर्ण किया जा सके. उन्होंने लंबित योजनाओं में तेजी लाने, डीएमएफटी मद से विकास योजनाओं का चयन कर प्रभावित क्षेत्रों में लोगों के सुगमता को ध्यान में रखकर कार्य करने की बात कही. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को अपने स्तर से योजनाओं की नियमित समीक्षा करने का निर्देश दिया. बैठक में उन्होंने प्राथमिकता के तहत आमजनों को जल्द शुद्ध पेयजल मुहैया कराने, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना अंतर्गत सभी पंचायत में शिविर के माध्यम से शत-प्रतिशत योग्य लोगों का आवेदन प्राप्त करने, शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में सुचारु रूप से बिजली आपूर्ति करने का निर्देश दिया. कहा कि योजनाओं के तहत सड़कों या अन्य स्थलों में गड्ढा कर के छोड़ दिया जाता है जो अनुचित है. योजनाओं को पूर्ण करने के उद्देश्य से जिस विभाग से गड्ढा किया जाता है. संबंधित विभाग ही उक्त गड्ढे की भराई करवाये. ताकि किसी प्रकार की जान माल की हानि ना हो. मौके पर एसी पूनम कच्छप, एसडीओ अनंत कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी पंकज कुमार, एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है