दवा व्यवसायी रौनक केडिया की हत्या के विरोध में ईस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक व व्यवसायिक संगठनों ने गुरुवार को आनंद चिकित्सालय रोड स्थित चेंबर कार्यालय में संयुक्त बैठक की. बैठक में शुक्रवार को संपूर्ण बाजार बंद करने का आह्वान किया गया. व्यवसायियों ने एक स्वर में शहर के पुलिस प्रशासन की लापरवाही पर सवाल उठाया. कहा गया कि अपराधी बेखौफ होकर शहर में घूम रहे हैं एवं कई प्रकार की आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
बैठक में चेंबर महासचिव सीए पुनीत चौधरी ने कहा कि इस घटना से बाजार क्षेत्र के सभी दवा कारोबारियों एवं अन्य व्यवसाय से जुड़े लोगों में खौफ एवं रोष व्याप्त है. पुलिस प्रशासन को शहर की विधि व्यवस्था को लेकर मुस्तैदी से कार्य करना चाहिए. ऐसा नहीं हो पाने के कारण ही ऐसी घटनाएं देखने को मिल रही हैं.
व्यवसायी रौनक केडिया की हत्या के विरोध में एक दिवसीय भागलपुर बाजार बंद करने का निर्णय को वार्ड 38 के पार्षद अश्वनी जोशी मोंटी ने अपना पूरा समर्थन दिया है. पार्षद ने बताया कि सुबह 9.30 बजे से बाजार की सड़कों पर अपनी टीम के साथ उतर कर व्यवसायी बंधुओं से अपना प्रतिष्ठान बंद रखने का आग्रह करेंगे.
बैठक में इस संगठनों के प्रतिनिधि हुए शामिल बैठक में चेंबर के अलावा, टेक्सटाइल मर्चेंट चैंबर ऑफ कॉमर्स, होजियरी एसोसिएशन, स्वर्णकार संघ,इस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन , भागलपुर मशीनरी डीलर्स एसोसिएशन, भारतीय विश्वकर्मा संघ
खाद्यान्न व्यवसायी संघ, भागलपुर कंप्यूटर एसोसिएशन, भागलपुर जिला अग्रवाल सम्मेलन, श्री मारवाड़ी ब्राह्मण मंडल, केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएश, मारवाड़ी सम्मेलन, दादी जी सेवा समिति, केडिया सभा आदि के प्रतिनिधियों ने शामिल होकर बंद कार्यक्रम का समर्थन किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है