प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज
बीएनएमयू के कुलसचिव बिपीन राय ने गुरुवार को हरिहर साहा महाविद्यालय का जायजा लिया. इस दौरान कुलसचिव को छात्र नेताओं के विरोध का सामना भी करना पड़ा. उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे हरिहर साहा महाविद्यालय की दशा और दुर्दशा को लेकर गंभीर हैं. उन्होंने कहा कि हरिहर साहा महाविद्यालय में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराया जायेगा. साथ ही दो माह के अंदर काॅलेज के नये भवन की नींव रखी जायेगी.
शीघ्र प्राक्कलन पास करा बनवायेंगे भवन
…………………………………………………………………………………………………………………………….
छात्र नेताओं ने कुलसचिव का किया घेराव फोटो-मधेपुरा 65- छात्र नेताओं को जबाव देते कुलसचिव प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज हरिहर साहा महाविद्यालय का जायजा लेने पहुंचे बीएन मंडल विश्वविद्यालय के कुलसचिव बिपिन राय को छात्र नेताओं के विरोध का सामना करना पड़ा. छात्र नेता व उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि जानसन दास, अभाविप के आदेश प्रताप, तुषार कुमार ने कहा कि हरिहर साहा महाविद्यालय पुराना है. बावजूद महाविद्यालय अपने अस्तित्व बचाने का रोना रो रहा है, लेकिन महाविद्यालय विश्वविद्यालय और सरकार की उपेक्षा का दंश झेलने को मजबूर हैं, जबकि इस एकमात्र अंगीभूत इकाई में सैकड़ों नहीं, हजारों छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं. जानसन ने कहा कि एचएस काॅलेज को सुव्यवस्थित करने की मांग लंबे समय से हो रही है, लेकिन न तो प्रशासन और न ही कोई राजनेता कभी इस ओर ध्यान दिये. कुलसचिव के घेराव के दौरान छात्र नेताओं ने कालेज की समस्याओं को रखा. विरोध कर रहे छात्र नेताओं को कुलसचिव ने मुक्कमल व्यवस्था का आश्वासन दिया.विरोध जताने वालों में विजय कुमार, जानसन दास, आदेश प्रताप, तुषार कुमार, ननका पासवान, बादल, विशाल कुमार उर्फ मलिक, अंकित कुमार, बादल कुमार पासवान, कुंदन कुमार पासवान, आदेश कुमार आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है