23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10वीं व 12वीं में टॉप करने वाली छात्राओं को मिलेंगे टैब

महिला दिवस के अवसर पर इस कार्य को अंजाम दिया जाएगा और बालिकाओं के अभिभावकों को भी सम्मानित किया जाएगा

मोतिहारी.10वीं 12वीं कक्षा में टॉप करने वाली छात्राओं को टैब दिये जाएंगे. इसके लिए पूरी कार्ययोजना तैयार कर ली गयी है. महिला दिवस के अवसर पर इस कार्य को अंजाम दिया जाएगा और बालिकाओं के अभिभावकों को भी सम्मानित किया जाएगा. गुरुवार को समाहरणालय स्थित डॉ राधाकृष्णन भवन के सभागार में आयोजित बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना की जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में इसकी जानकारी नोडल पदाधिकारी सह आइसीडीएस की डीपीओ कविता कुमारी ने दी. 2024-25 के लिए प्रस्तावित कार्ययोजना की जानकारी दी और बताया कि आत्म सुरक्षा के लिए सभी बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा. भ्रूण हत्या पर रोक लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग धावा दल गठित करेगा. बाल विवाह व दहेज आदि पर रोक लगाने के लिए धर्म गुरुओ के साथ कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. चार प्रखंडों के 20 पंचायतों के महादलित टोलों में किशोर किशोरियों के सशक्तिकरण के लिए जिला कल्याण पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे. इस तरह से सभी संभावित गतिविधियों व कार्ययोजनाओं की जानकारी दी. अध्यक्षता कर रहे डीएम सौरभ जोरवाल ने योजनाओं को समय पर धरातल पर उतारने का निर्देश दिया. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ.विनोद कुमार सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश, बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक अक्षय कुमार,डीएसपी यातायात अभिषेक कुमार,डीपीएम महिला एवं बाल विकास निगम विनय प्रताप सिंह, स्वास्थ्य पोषण जीविका प्रबंधक, उड़ान परियोजना के जिला समन्वयक हामिद रज़ा, सीडीपीओ सदानंद दास , कुमारी राखी, अंजना कुमारी, श्वेता, पूनम, संगीता कुमारी,कुमारी रीना सिंह, जिला जेंडर विशेषज्ञ एजाजुल अंसारी, प्रयास संस्था से आरती कुमारी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें