मुजफ्फरपुर. रामदयालु सिंह महाविद्यालय में रिसर्च डेवलपमेंट कमेटी व आइक्यूएसी के संयुक्त तत्वावधान में सात दिनों के कंप्यूटर साक्षरता कार्यक्रम की शुरुआत हुई. यह कंप्यूटर साक्षरता कार्यक्रम कॉलेज में कार्यरत कर्मचारियों को कंप्यूटर की बेसिक जानकारी देने के लिए आयोजित की गयी है. पहले दिन की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अनीता सिंह ने की. कार्यक्रम की शुरुआत रिसर्च डेवलपमेंट कमेटी के डॉ राजेश, डॉ श्रुति मिश्रा, डॉ रजनीकांत व डॉ आनंद प्रकाश दूबे ने की. कंप्यूटर ट्रेनिंग अमलेन्दु कुमार की देखरेख में संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम में पचास से ज्यादा शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे. इस कंप्यूटर साक्षरता कार्यक्रम में डॉ एमएन रिजवी, डॉ मनोज सिंह, डॉ नीरज मिश्रा, पूनम, निर्मल शर्मा, आशीष, कार्तिक पूर्णेंदु, अशोक, नीतीश, चंदन, रुपेश, सोनी, सविता, निधि, भारती उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है