बोकारो. भारतीय जनता पार्टी, बोकारो जिला की टीम की घोषणा जिलाध्यक्ष जयदेव राय ने गुरुवार को किया. टीम में छह जिला उपाध्यक्ष समेत दो महामंत्री बनाये गये हैं. वहीं छह मंत्री बनाये गये हैं. संजय त्यागी व अनिल स्वर्णकार को जिला महामंत्री बनाया गया है. वहीं अर्चना सिंह को उपाध्यक्ष क्रम में पहले स्थान पर रखा गया है. इनके अलावा सुरेंद्र राज, गौउर रजवार, विनोद गोरांई, रामलाल सोरेन व धीरज झा को भी उपाध्यक्ष बनाया गया है. सुभाष महतो, माथुर मंडल, संजय सिंह, मंटू राय, ईश्वर महतो व सोनम दूबे को मंत्री बनाया गया है. कमेटी में जय प्रकाश तापड़िया को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं इंद्र कुमार झा कार्यालय मंत्री व नीरज कुमार सह कार्यालय मंत्री बने. महेंद्र राय को जिला मीडिया प्रभारी का दायित्व दिया गया है. विश्वनाथ दत्ता को मीडिया सह प्रभारी, अभिषेक कुमार को आईटी सेल का संयोजक व धर्मेंद्र महथा को सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया. जिला टीम के अलावा जिला अंतर्गत आने वाले 27 मंडल के अध्यक्ष की भी घोषणा की गयी.
ये बनाये मंडल अध्यक्ष
चास मुफस्सिल का मंडल अध्यक्ष हरिश चंद्र सिंह को बनाया गया है. इसी प्रकार चास उत्तरी के अमर स्वर्णकार, पिंड्राजोरा के हरिपद गोप, चास नगर दक्षिणी के विक्की राय, माराफारी के धनंजय चौबे, बोकारो नगर के अनिल सिंह, हरला के विनय किशोर, कॉपरेटिव के मनोज सिंह, बालीडीह के अविनाश सिंह, चंदनकियारी के अशोक शर्मा, कुर्रा के बाटुल प्रमाणिक, बिजुलिया के बबलू चौबे, अमलाबाद के पंकज शेखर, बरमसिया के जगन्नाथ कुमार, नावाडीह के गोविंद महतो, ऊपरघाट के किशोर महतो, साड़म के शिवशंकर दूबे, ललपनिया के प्रेमलाल साहू, गोमिया के मोहन राम, चंद्रपुरा के राजेश कुमार सिन्हा, फुसरो नगर के दिनेश यादव, बेरमो के चंद्रप्रकाश सिंह, जरीडीह के मनोज ठाकुर, अंगवाली के सचिन मिश्रा, पेटरवार के रविशंकर जायसवाल, कसमार के सुरेंद्र कुमार महतो व तेलो के मेघन राम महतो अध्यक्ष बनाये गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है