जमुआ. झारखंड में हो रही चौकीदार बहाली को लेकर गिरिडीह डीसी ने पत्र जारी कर जमुआ अंचल मुख्यालय से गुरुवार को सभी अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र निर्गत करने के लिए जमुआ सीओ को अधिकृत किया गया था. डीसी के पत्र के आलोक में गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बीट से रिक्त चौकीदार अभ्यर्थी अपना-अपना प्रवेश पत्र लेने के लिए 10 बजे ही अंचल कार्यालय में जमा होने लगे. जैसे-जैसे समय बीतता गया, अभ्यर्थियों का गुस्सा बढ़ता गया. बाध्य होकर तीन बजे सभी आक्रोशित अभ्यर्थी जमुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग को ब्लॉक गेट के सामने जाम कर दिया. सूचना पर जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, एसआई रोहित सिंह सदल-बल पहुंचे और अभ्यर्थियों को समझा-बुझाया और प्रवेश पत्र दिलाने की बात कही. इसके बाद अभ्यर्थियों ने जाम हटाया. अभ्यर्थी मनोज वर्मा, संदीप सिंह, किशोर चौधरी, मो कयूम, मो जावेद, मो फिरोज, दुलारी कुमारी, सोनी हेंब्रम, सतीश यादव, भीम कुमार, अंग्रेज कुमार, लालू सिंह आदि ने कहा हमलोग 10 बजे से ही ब्लॉक परिसर में भूखे पयासे खड़े हैं. अभी तक सीओ व नोडल पदाधिकारी हमलोग को प्रवेश पत्र नहीं दे रहें. सभी लोग अपना मोबाइल बंद कर रखे हैं. आखिर हमलोग कहां जायें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है