11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष भिड़े, घर पर हमला और तोड़फोड़

मधवाडीह गांव में गुरुवार को जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर संघर्ष हुआ. एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर पर हमला बोलते हुए तोड़फोड़ की, जबकि दूसरे पक्ष के लोगों ने भी एक बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया.

बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मधवाडीह गांव की घटना

बेंगाबाद. मधवाडीह गांव में गुरुवार को जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर संघर्ष हुआ. एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के घर पर हमला बोलते हुए तोड़फोड़ की, जबकि दूसरे पक्ष के लोगों ने भी एक बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया. घर टूटते देख घर के लोग भागकर थाना पहुंच गये और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगायी. हमलावरों ने खपरैल के घर, दरवाजा को नुकसान पहुंचाया और घरों के सामानों को बिखेर दिया. पीड़ित पक्ष ने तोड़फोड़ के दौरान नकदी लूट लेने का आरोप लगाते हुए थाना में आवेदन दिया है. वहीं दूसरे पक्ष से भी आवेदन दिया गया है.

क्या है मामला :

पुलिस को दिये आवेदन में बाबूराम बेसरा ने कहा है कि गुरुवार को सपरिवार धान रोपने के लिए खेत गये थे. इस बीच दोपहर को चालीस से पचास की संख्या में दूसरे पक्ष के लोग हरवे-हथियार के साथ पहुंच गये और उक्त जमीन पर दावा करते हुए धान रोपने से मना करने लगे. बात नहीं मानने पर उक्त लोगों ने मारपीट शुरू कर दी. वहां से भागकर घर गये तो उक्त लोग घर पहुंच गये और दरवाजा तोडकर घर में घुस गये. हमलावर घर में घुसकर सामानों को इधर उधर बिखेरने लगे और बक्से को तोड़कर नकदी लूट ली. आवेदन में कहा गया है उक्त लोग खपरैल घर के उपर चढ़ गये ओर लाठी-डंडा से खपरा को चूरने लगे. काफी नुकसान के बाद उक्त लोग चले गये. भयभीत होकर बेंगाबाद पुलिस को जानकारी दी गयी. सूचना पाकर पुलिस गांव पहुंचकर छानबीन में जुट गई. वहीं भयभीत होकर बाबूराम बेसरा व उसके परिवार के सदस्यों ने थाना पहुंचकर पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगायी.

वर्षों से चल रहा है विवाद :

उक्त पक्ष के लोगों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से उक्त लोगों के साथ जमीन विवाद चल रहा है. कई बार मारपीट की घटना हो चुकी है. मामले को लेकर थाना में आधा दर्जन से अधिक बार आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगायी है. वहीं मामले की जानकारी तत्कालीन गांडेय विधायक डा सरफराज अहमद को भी दी गयी थी. विधायक ने एसपी को पत्र देकर जांच पड़ताल कराने की बात कही थी लेकिन अबतक कोई पहल नहीं हुई. कहा पुलिस का सहयोग मिलता तो आज यह नौबत नहीं आती. जब तक पुलिस सुरक्षा की गारंटी नहीं लेगी सपरिवार थाना में ही अपना डेरा डाले रहेंगे.

दूसरे पक्ष ने लगाया धमकी देने का आरोप :

इधर, दूसरे पक्ष के सुशील हांसदा का कहना है कि उनकी पुश्तैनी जमीन को बाबूराम जबरन जोत रहा था. विरोध करने पर लाठी डंडे व पिस्तौल का भय दिखाकर जान मारने की धमकी दी. भयभीत होकर वहां से भागने लगा. इस दौरान उसकी बाइक क्षतिग्रस्त कर दी गयी. कहा थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गयी है.

पुलिस के समझाने के बाद माने पीड़ित :

काफी देर तक थाना के स्वागत कक्ष में बैठने के बाद घटनास्थल गये एसआइ रंधीर सिंह वार्ता के लिए पहुंचे. उन्होंने बताया कि जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर छानबीनकी. आगे भी पुलिस का पूरा सहयोग मिलेगा. पुलिस के आश्वासन के बाद लोग देर शाम को वहां से निकले. एसआइ रंधीर सिंह ने कहा घर व फसल को नुकसान हुआ है. वहीं दूसरे पक्ष की एक बाइक क्षतिग्रस्त हुई है. दोनों पक्षों से आवेदन मिला है. आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें