20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरी में रेलवे ट्रैक पर पहुंचे हाथी, कई ट्रेन की चपेट में आने से बचे

प्रखंड की पोरैया पंचायत में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को जंगली हाथियों के झुंड ने हेठनगर में तीन घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया और अनाज व अन्य सामान सहित खेतों में लगी फसलों को बर्बाद कर दिया.

रेललाइन के किनारे बनायी गयी बैरिकेडिंग तोड़ी

झुंड ने हेठनगर में तीन घरों को किया क्षतिग्रस्त

अनाज, अन्य सामान व खेतों में लगी फसलें बर्बाद की

डुमरी.

प्रखंड की पोरैया पंचायत में हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को जंगली हाथियों के झुंड ने हेठनगर में तीन घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया और अनाज व अन्य सामान सहित खेतों में लगी फसलों को बर्बाद कर दिया. कई दिनों से पारसनाथ पहाड़ की तराई के जंगलों में डेरा डाले झुंड को भगाने में लगी वन विभाग की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए झुंड को गांव से खदेड़कर जीटी रोड और रेलवे लाइन पार करवाते हुए रोशनाटुंडा तक ले गयी. खदेड़ने के क्रम में झुंड ने ट्रैक के किनारे रेलवे द्वारा बनाई गयी चहारदीवारी को तोड़ दिया. इस दौरान झुंड के कई हाथी ट्रेन की चपेट में आने से बचे. फिलहाल हाथियों का झुंड रोशनाटुंडा के जंगल में डेरा डाले हुए है. बताया जाता है कि हाथियों का झुंड बुधवार की रात पोरैया हेठनगर कलाली टोला पहुंचा. झुंड के क्षेत्र में डेरा जमाने की जानकारी से गांव वाले सतर्क थे. झुंड के गांव में घुसते ही वह अपने-अपने घरों से निकल कर सुरक्षित स्थानों पर चले गये. इस दौरान झुंड ने ललीता देवी का घर और चहारदीवारी, डेगलाल महतो का घर और मनोज महतो का रसोई घर क्षतिग्रस्त कर दिया. घरों में रखे अनाज चट कर गये. ललीता देवी, भुखलाल महतो और चुरामन महतो के खेतों में लगी मकई व धान की फसल को रौंद कर बर्बाद कर दिया. झुंड को खदेड़ने में लगी वन विभाग की टीम फुलवार गांव के समीप थी. सूचना पर तत्काल हेठनगर में पहुंची और झुंड को ग्रामीणों के सहयोग से गांव से बाहर खदेड़ा. गुरुवार की सुबह मुखिया राजकुमार महतो गांव पहुंचे और ग्रामीणों से क्षति का जायजा लिया. साथ सरकारी प्रावधानों के अनुसार मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें