21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मना, अतिथियों ने प्रशिक्षण का सर्वोत्तम उपयोग करने के लिए किया प्रोत्साहित

दीपिका हस्त करघा केंद्र में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया गया. यहां हथकरघा उत्पादों की प्रदर्शनी सह बिक्री का आयोजन किया गया.

राउरकेला. दीपिका महिला जागृति संस्थान, सेक्टर-2 में सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र द्वारा समर्थित एवं दीपिका महिला संघति द्वारा संचालित दीपिका हस्त करघा केंद्र में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के उपलक्ष्य में एक समारोह आयोजित किया गया. मुख्य अतिथि दीपिका महिला संघति की अध्यक्ष सीमा भौमिक ने बुनकरों के साथ केक काट कर इस समारोह को यादगार बनाया. सभा को संबोधित करते हुए श्रीमती भौमिक ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार में हथकरघा के महत्व और दायरे पर प्रकाश डाला. उन्होंने प्रशिक्षुओं को बेहतर आजीविका के लिए प्रशिक्षण का सर्वोत्तम उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया और स्वेच्छाकर्मियों से सतत पर्यावरण के लिए हथकरघा के उद्देश्य को बढ़ावा देने का आग्रह किया. उन्होंने इस अवसर पर केंद्र के उत्पादों पर 20 प्रतिशत छूट की भी घोषणा की. इस अवसर पर डीएमएस की उपाध्यक्ष हर्षाला सूर्यवंशी, प्रभाती मिश्र और नम्रता वर्मा, महा प्रबंधक (सीएसआर) मुनमुन मित्रा, सहायक महा प्रबंधक (सीएसआर) टीबी टोप्पो, शासी निकाय के सदस्य और डीएमएस के स्वेच्छाकर्मी उपस्थित थे. समारोह में हथकरघा केंद्र के प्रशिक्षकों, बुनकरों और प्रशिक्षुओं ने भाग लिया.

ऑन द स्पॉट क्विज के विजेताओं को मिला पुरस्कार

स्वेच्छाकर्मियों के लिए भारतीय हथकरघा पर आधारित एक ऑन द स्पॉट क्विज का आयोजन किया गया. प्रत्येक सही उत्तर के लिए विजेताओं को केंद्र में बने विशेष हथकरघा उत्पाद जैसे यात्रा पाउच, टोट बैग, किचन एप्रन दिये गये. केंद्र में रियायती दरों पर हथकरघा उत्पादों की प्रदर्शनी सह बिक्री का आयोजन किया गया. डीएमएस सदस्यों ने प्रदर्शनी का मुआयना किया और उत्पादों तथा क्षेत्र की कला और परंपरा के संरक्षण के लिए किए गये प्रयासों की सराहना की. सेक्टर-5 स्थित डीएमएस शोरूम में भी उत्पादों को 20 प्रतिशत छूट के साथ बिक्री के लिए रखा गया.

आरएसपी के सीपीपी-1 में सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत

राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के कैप्टिव पावर प्लांट-1 (सीपीपी-1) विभाग में एक विशेष कार्यक्रम में ठेका श्रमिकों के बीच आयोजित सुरक्षा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. मुख्य महा प्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवाएं) आशा कार्था ने समारोह की अध्यक्षता की और विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये. इस अवसर पर महा प्रबंधक प्रभारी (सीपीपी-1) केएस विर्दी, महाप्रबंधक (सुरक्षा) अवकाश बेहेरा और महा प्रबंधक (ओएंडएम) एनसी परिडा, सीपीपी-1 और विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता का आयोजन ठेका श्रमिकों के बीच सुरक्षा जागरूकता पैदा करने और संपूर्ण सुरक्षा की संस्कृति को विकसित करने के लिए किया गया था. अपने संबोधन में आशा कार्था ने कार्यस्थल पर सुरक्षा के सर्वोपरि महत्व पर प्रकाश डाला और विभागीय सुरक्षा मानकों और श्रमिकों के कौशल को बढ़ाने के लिए निरंतर सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमों की आवश्यकता पर भी जोर दिया. अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी सुरक्षा मानदंडों का पालन करने और शॉप फ्लोर में पीपीई के उपयोग पर जोर दिया. वरिष्ठ प्रबंधक एवं डीएसओ, (सीपीपी-1) रघुवीर सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें