परबत्ता. आंधी एवं बारिश से हुए केला के फसल नुकसान का जायजा लेने जिला उद्यान पदाधिकारी श्वेता कुमारी, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी मनीष कुमार एवं प्रखंड कृषि समन्वयक धर्मेंद्र कुमार ने प्रखंड के अलग-अलग पंचायत के गांव जाकर निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारी ने बताया कि विभागीय निर्देश के बाद जिला एवं प्रखंड की टीम ने संयुक्त रूप से आंधी एवं बारिश से हुई क्षति का संयुक्त रूप से आंकलन किया एवं संबंधित रिपोर्ट विभाग को सौंप जाएगा. इस दौरान दर्जनों किसान मौजूद रहे. हालांकि विभाग के इस कदम से किसानों में थोड़ी राहत की उम्मीद जगी है. बता दें कि बीते दिनों आंधी के चलते बड़े पैमाने पर केला के बागानों को नुकसान पहुंचा. कई सौ एकड़ खेतों में लगे केला के पौधे पूरी तरह से जमींदोज हो गया. जिससे किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया. फिलहाल विभाग से इस कदम से किसानों को थोड़ी उम्मीद जगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है