रांची. रात के समय लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए पूरे शहर में 47 हजार स्ट्रीट लाइटें लगायी गयी हैं. ये लाइटें शहर की प्रमुख सड़कों के अलावा गली-मोहल्लों में लगायी गयी हैं. लेकिन, पिछले दो माह से स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत का काम ठप है. लोग नगर निगम में लाइट खराब होने की शिकायत तो दर्ज करा रहे हैं, लेकिन इइएसएल कंपनी खराब लाइटों की मरम्मत नहीं करा रही है. इस कारण शाम होते ही शहर के कई इलाकों में अंधेरा पसर जाता है. इससे लोगों को परेशानी होती है.
ज्यादातर मोहल्लों में आधी से अधिक लाइट खराब
शहर का कोई ऐसा मोहल्ला नहीं है, जहां सभी स्ट्रीट लाइटें जल रही हों. मोहल्ले में अगर 10 लाइटें हैं, तो उसमें से किसी मोहल्ले में पांच तो किसी में छह लाइटें खराब हैं. किसी-किसी मोहल्ले में तो एक-दो लाइटें ही जल रही हैं.
सिर्फ कागजों में हो रही लाइटों की मरम्मत
शहरवासियों की समस्या दूर करने के लिए नगर निगम ने हेल्पलाइन नंबर 8141231235 जारी किया है. लोग इस नंबर पर लाइट खराब होने की शिकायत भी दर्ज करवा रहे हैं. यहां से शिकायतकर्ता को मैसेज भेजा जा रहा है कि आपकी शिकायत दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. लेकिन, कुछ दिनों बाद लाइट की मरम्मत किये बिना ही शिकायतकर्ता को यह मैसेज भेज दिया जा रहा है कि आपकी शिकायत का समाधान कर दिया गया है.
निगम को जनसमस्याओं से मतलब नहीं
खराब लाइटों की मरम्मत के संबंध में निगम के पूर्व पार्षद अरुण कुमार झा व अर्जुन राम ने कहा कि अब तक दर्जनों बार निगम में खराब लाइटों की मरम्मत के लिए शिकायत दर्ज करायी गयी. हर बार यही आश्वासन मिला कि जल्द ही मरम्मत कर दी जायेगी. लेकिन, मरम्मत नहीं करायी गयी. उन्होंने कहा कि नगर निगम को जनसमस्याओं से मतलब नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है