रक्सौल/रांची. नेपाल के हेटौडा थाना की पुलिस ने साइबर फ्रॉड में रांची के तीन युवकों सहित नौ साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार ठगों में बिहार के पटना के आलमगंज थाने के नवनीत कुमार (28), झारखंड के शाहरुख खान (27), पटना के कुंदन कुमार (29), उत्तराखंड के नैनीताल निवासी के आशीष कब्डौला (26), रांची के विशाल (36), लोकेश कुमार दुबे (38), विकास कुमार सिंह (29), दिल्ली के नांगलोई दक्षिणी निवासी अरुण कुमार (28) व गाजियाबाद के कुणाल शर्मा (40) शामिल हैं. ठगों ने एक सिंडिकेट के माध्यम से नेपाल के हेटौडा में किराये का फ्लैट लेकर मेडी असिस्ट नाम से फर्जी दफ्तर खोल रखा था. वहां से स्वास्थ्य संबंधी परामर्श की आड़ में लोगों के साथ ऑनलाइन साइबर ठगी की जा रही थी. हेटौडा एसपी सीताराम रिजाल ने बताया कि गिरोह का मुख्य सरगना दिल्ली निवासी द्रविन कुमार सिंह सहित तीन लोग फरार हैं. यहां परामर्श के नाम पर ऑनलाइन जुआ, ऑनलाइन सट्टेबाजी, गिफ्ट का लालच देकर ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कराने और क्रिप्टो करेंसी के नाम पर ठगी की जा रही थी. जांच से पता चला कि रांची स्थित हेड ऑफिस में मेन सर्वर लगाकर ठगी का यह धंधा ””क्विक कॉल क्लाइंट सॉफ्टवेयर”” के माध्यम से चलाया जा रहा था. इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से टारगेट की पहचान कर उसकी जानकारी नेपाल से रांची भेजी जा रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है