पटना. लोजपा(रा) रास्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने वक्फ बोर्ड (संशोधन) विधेयक का विपक्ष द्वारा विरोध करने पर उन्हें घेरा और कहा कि विपक्ष का काम ही भ्रम फैलाना रह गया है.यह संशोधन बिल केंद्र सरकार वक्फ बोर्ड में पारदर्शिता लाने की सोच के साथ लाई है. श्री चिराग,गुुरुवार को पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से मुखातिब थे. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां लोकसभा चुनाव के दौरान आरक्षण खत्म हो जाएगा और संविधान खत्म हो जाएगा, इस तमाम तारिके से भ्रमित बातें की.अब वक्फ बोर्ड संशोधन के बारे में एक बार फिर यह भ्रम फैलाने का प्रयास कर रही है. केंद्र सरकार मुसलमानों के हक को और मजबूत करने के लिए की सोच रखती है. गरीब मुसलमानों को भी उनका हक और अधिकार मिले इस सोच के साथ ये संशोधन बिल लाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है