धनबाद.
रिम्स ले जाने के लिए वेंटिलेटर युक्त एंबुलेंस का इंतजार करते हुए गुरुवार को मरीज की एसएनएमएमसीएच में मौत हो गई. सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल केंदुआडीह के बीएन बसेरिया नंबर पांच निवासी रमेश कुमार को गुरुवार की सुबह पुलिस ने एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया था. उसके पिता राजू नोनिया ने सरायढेला पुलिस को दिए फर्दबयान में बताया कि गुरुवार की सुबह पुलिस ने उन्हें बेटे की सड़क दुर्घटना में घायल होने की सूचना दी. इसके बाद वे पत्नी के साथ एसएनएमएमसीएच पहुंचे. चिकित्सकों ने रमेश को रिम्स रेफर करने की बात कही. उन्होंने 108 एंबुलेंस से संपर्क कर मरीज की स्थिति के बारे में बताया और वेंटिलेटर युक्त एंबुलेंस की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि लगभग दो घंटे तक एंबुलेंस नहीं पहुंची. इसी बीच एंबुलेंस के इंतजार में उनके बेटे रमेश की मौत हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है