जमशेदपुर :
शहर के रिहायशी इलाकों में पिछले दो सप्ताह में अलग-अलग 322 से अधिक जगहों पर डेंगू के लार्वा मिले हैं. जिले में लगातार डेंगू के लार्वा मिल रहे हैं. डेंगू की रोकथाम के लिए टाटा स्टील यूटिलिटीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड (पूर्व में जुस्को) और जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) के संयुक्त अभियान चलाकर घरों की जांच की जा रही है. अब तक डेंगू अभियान के तहत कुल 3,87,258 घरों की जांच की गयी. इनमें से 13,050 घरों में डेंगू फैलाने वाले लार्वा मिले. ये डेंगू के लार्वा घरों में रखे कूलर में जमे पानी, फ्रीज के ट्रे, गमला, टायर आदि में मिले. एंटी लार्वा का छिड़काव कर सभी को नष्ट किया गया.बारीडीह, बिष्टुपुर रामदास भट्टा, नार्दन टाउन में सबसे ज्यादा मामले
जांच में सबसे अधिक मामले बारीडीह, बिष्टुपुर रामदास भट्टा, नार्दन टाउन में मिल रहे हैं. उसके बाद कशीडीह, बर्मामाइंस और बागान क्षेत्र के इलाकों में लार्वा मिले हैं. जुस्को के अलावा मच्छर जनित बीमारियों को रोकने के लिए जमशेदपुर अक्षेस, मानगो नगर निगम, जुगसलाई नगर परिषद, स्वास्थ्य विभाग द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर सर्च अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक इन जगहों से मलेरिया के मरीज नहीं मिले हैं.शहर के अलग-अलग इलाके में घर-घर जाकर लार्वा की जांच की गयी. इस दौरान जिन घरों में डेंगू के लार्वा मिले, उसे नष्ट किया गया. इसको लेकर सभी को जागरूक रहने की जरूरत है. लोगों को अपने घरों को साफ-सुथरा रखने और घर में और आसपास पानी जमा नहीं होने देने की जरूरत है.
कृष्ण कुमार, उप नगर आयुक्त, जेएनएसी
एरिया — लार्वा मिले
बारीडीह — 110रामदास भट्टा — 78
नार्दन टाउन – 55काशीडीह – 36बर्मामाइंस – 25
ये है डेंगू के लक्षण
यदि 102 डिग्री या इससे भी अधिक बुखार आना, ठंड लगना, त्वचा पर चकत्ते, तेज सिर दर्द, पीठ दर्द, आंखों में दर्द, हड्डियों में दर्द, मसूढ़ों से और नाक से खून आना, जोड़ों में दर्द, उल्टी-दस्त, कमजोरी, खून में प्लेटलेट्स की कमी आदि डेंगू के लक्षण है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है