16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में गंगा का जल स्तर बढ़ने से दियारा के सात गाँवों में बाढ़ का खतरा, सरकारी नाव परिचालन की मांग

Bihar Flood News. बिहार में गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. जिससे दियारा के 7 पंचायतों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. इसे देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी गंगा के जलस्तर पर लगातार नजर टिकाए हुए हैं. गंगा में पानी बढ़ने से सटे गांवों के लोग बाढ़ की आशंका से डरे-सहमे हुए हैं.

Bihar Flood News. पटना में गंगा नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से दियारा के 7 पंचायतों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. इसे देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी गंगा के जलस्तर पर लगातार नजर टिकाए हुए हैं. गंगा में पानी बढ़ने से सटे गांवों के लोग बाढ़ की आशंका से डरे-सहमे हुए हैं. गाँव वालों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

उफान पर है गंगा नदी

गंगा नदी के पानी में लगातार हो रही वृद्धि से गंगा उफनाने लगी है.. फिलहाल गंगा का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है. जिससे दियारा के तटटीय इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. दियारे के सात पंचायतों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. पानी बढ़ने के कारण गाँव के लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

खतरे के निशान से मात्र 4 फुट नीचे बह रहा पानी

बताया जा रहा है कि दियारे के हेतनपुर , पुरानी पानापुर,मानस,नवदियरी , समेत अन्य गांवों में सोन सोता में गंगा का पानी प्रवेश कर गया है. जिससे यहां के लोग काफी परेशान हैं. हेतनपुर , पुरानी पानापुर वनवदियरी में सडक व खेतों में बाढ का पानी बह रहा है. शुक्रवार को बाढ़ नियंत्रण द्वारा देवनानाला पर 164 फुट गंगा का जलस्तर नापा गया. जो खतरे के निशान से मात्र चार फुट नीचे बह रहा है. खतरे का निशान 168 फुट है.

यह भी पढ़ें : पटना में गंगा आरती अगले आदेश तक बंद, नदी दे रही खतरे का संकेत, दियारा से लोगों को हटाया गया

आवागमन का एकमात्र सहारा है नाव

बता दें कि दियरा के सात पंचायत चारों तरफ गंगा नदी से घिरा हुए हैं. जिससे दियारावासियों को रोजमर्रा का समान लेने के लिये दानापुर बाजार आना पड़ता है. जिनका एक ही सहारा नाव है. ये लोग जान को जोखिम में डालकर नाव से यात्रा करते हैं.

सरकारी स्तर पर दियारा में नाव परिचालन करने की मांग

विभाग के सहायक अभियंता ने बताया कि गंगा नदी का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है और गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने की संभावना है. जदयू नेता संजय सिंह , युवा समाजसेवी सोनू यादव , पूर्व जिला पार्षद सदस्य ओम प्रकाश यादव ने डीएम से सरकारी स्तर पर दियारा में नाव परिचालन करने की मांग किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें