Motihari Crime News: मोतिहारी. पूर्वी चंपारण जिले में आपसी विवाद के कारण दो पक्षों में जमकर चाकूबाजी हुई. इस दौरान चाकू लगने से एक शिक्षक की मौत हो गई. घटना मोतिहारी के बंजरिया थाना क्षेत्र के अजगरी गांव की है. मृतक कि पहचान अजगरी गांव निवासी कृषनंदन राम का बेटा शिक्षक राजकुमार(35) के रूप हुई है. इस घटना में बीच-बचाव के लिए गए गांव के दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. शुक्रवार को महावीरी जुलूस निकलने से पहले हुई इस घटना के कारण गांव में तनाव का माहौल है. पत्नी की मौत के बाद अनुकंपा पर राजकुमार की शिक्षक के पद पर नौकरी हुई थी.
महावीरी झंडा खेलने के दौरान हुई झड़प
घटना के संबंध में बताया जाता है कि अजगरी गांव में गुरुवार की शाम एक शख्स भीड़ के बीच लाठी भांजने लगा. उसे मना किया गया तो विवाद हो गया. बात चाकूबाजी तक पहुंच गई और शिक्षक राजकुमार बुरी तरह घायल हो गए. झगड़ा छुड़ाने गए गांव के दो लोगों को भी चाकू लग गई. शिक्षक को इलाज के लिए लोग लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई. दो लोग सदर अस्पताल में भर्ती हैं. सदर अस्पताल में भर्ती जितेंद्र सिंह ने बताया कि वो लोग महावीरी झंडा खेल रहे थे. इसी दौरान विवाद शुरू हुआ. घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
Also Read: Darbhanga Metro: कब शुरू होगी दरभंगा समेत चार शहरों में मेट्रो, नवंबर में राइट्स सौंपेगी रिपोर्ट
दो लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मोतिहारी सदर एसडीपीओ शिखर चौधरी ने बताया कि बंजरिया थाना क्षेत्र के अजगरी गांव में महावीरी झंडा के पूर्व करतब दिखाने के दौरान हुए विवाद में चाकू लगने से मौत मामले में बंजरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया गया है. अन्य को चिह्नित कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.