बिहार में आजमनगर- कुमेदपुर रेलखंड पर तेल लदी मालगाड़ी का टैंकर पटरी से उतर गया. घटना शुक्रवार सुबह 10 बजकर 45 मिनट की है. मालगाड़ी सिलीगुड़ी से कटिहार की ओर जा रही थी. इस दौरान रेलवे के गेट नंबर एनसी 82 के पास पहुंचते ही बीच के 5 टैंकर पटरी से उतर गए. इन टैंकरों में तेल भरा हुआ है.
मालगाड़ी के टैंकर पटरी पर से उतरे
मालगाड़ी के टैंकर पटरी पर से उतर गए. हलांकि राहत की बात यह है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और किसी तरह के जानमाल का नुकसान इस हादसे में नहीं हुआ. वहीं इस दुर्घटना के बाद कटिहार-आजमनगर रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से बाधित हो गया.
कई ट्रेनों को रोका गया, कई ट्रेनों के रूट बदले गए
मालगाड़ी के टैंकरों के पटरी से उतर जाने के बाद इस रूट से आने जाने वाली ट्रेनों को दूसरे मार्ग से डायवर्ट किया जा रहा है या ट्रेनों को दूसरे स्टेशनों पर रोक कर रखा गया है. इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है. वहीं दुर्घटना की खबर मिलते ही बचाव दल घटनास्थल की ओर रवाना हो गया है.
कटिहार रेल मंडल से रवाना हुआ तकनीकी दल
कटिहार रेल मंडल से तकनीकी दल घटनास्थल पर कूच कर गई है. इसकी जानकारी सामने आयी है. मालगाड़ी टैंकर को पटरी पर लाने में कई घंटे का वक्त लग सकता है ऐसी संभावना जताई जा रही है. इधर, मालगाड़ी पटरी से उतरी तो ये जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए. लोग हादसे की तस्वीर व वीडियो अपने मोबाइल में कैद करते दिखे. वहीं इस हादसे की वजह से इस रूट पर सफर करने वाले रेल यात्रियों को भी काफी परेशानी हुई है. कई ट्रेनों को दूसरी स्टेशन पर रोक दिया गया.