बिहार की सभी नदियों में फिर एकबार उफान आया है. पटना में गंगा नदी के जलस्तर में भी बढ़ोतरी हुई है. गांधी घाट में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. पटना जिले के हाथीदह में भी गंगा लाल निशान के करीब पहुंच रही है.गंगा में पानी बढ़ने से पानी अब खेतों में फैलने लगा है. दियारा से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भी भेजा जा रहा. वहीं गंगा के जलस्तर का जायजा लेने के लिए खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को पहुंचे. उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए.
सीएम नीतीश गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखने पहुंचे
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को पटना में गंगा के जलस्तर का जायजा लेने निकले. उन्होंने गंगा का उग्र रूप देखते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं. बता दें कि गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण पानी दियारा इलाके में फैलने लगा है. जिसकी वजह से दियारा के लोगों को गंगापथ के पास शरण दिया गया है.
ALSO READ: पटना में गंगा आरती अगले आदेश तक बंद, नदी दे रही खतरे का संकेत, दियारा से लोगों को हटाया गया…
तेजी से बढ़ रहा गंगा का जलस्तर
गंगा का पानी अब खेतों में फैल चुका है. गंगापथ की बगल में बने 25 एमएलडी एसटीपी के भी चारो तरफ पानी फैल चुका है. जबकि गांधी घाट पर गंगा लाल निशान से ऊपर बह रही है. गंगा का पानी गांधी घाट की सीढ़ियों से ऊपर अब रिवर फ्रंट पर पहुंच चुका है.
पटना के कई गांवों में घुसा पानी
पटना के दीघा घाट पर भी गंगा का पानी खतरे के निशान के बेहद नजदीक है. मनेर और फतुहा में भी गंगा लाल निशान से कुछ ही नीचे बह रही है. दानापुर में भी गंगा नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. यहां दियारा के 7 पंचायतों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है. जिसके बाद अब प्रशासन लगातार गंगा के जलस्तर पर नजर टिकाए हुए हैं. गंगा से सटे गांवों के लोग बाढ़ की आशंका से डरे-सहमे हुए हैं. हेतनपुर , पुरानी पानापुर,मानस,नवदियरी , समेत अन्य गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है.