Admission Alerts 2024 : स्कूल ऑफ आर्काइवल स्टडीज एवं भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई), पुणे समेत देश के कई प्रतिष्ठित संस्थानों में सर्टिफिकेट कोर्स सहित कई अन्य कोर्सेज में एडमिशन प्रक्रिया चल रही हैं. आप अपनी योग्यता के अनुसार प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं.
केयर एंड कंजर्वेशन ऑफ बुक्स, मैन्युस्क्रिप्ट एवं आर्काइव्स में करें सर्टिफिकेट कोर्स
संस्थान : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हेरिटेज, स्कूल ऑफ आर्काइवल स्टडीज, नेशनल आर्काइव्स ऑफ इंडिया, नयी दिल्ली.
कोर्स : केयर एंड कंजर्वेशन ऑफ बुक्स, मैन्युस्क्रिप्ट एवं आर्काइव्स में करें शॉर्ट टर्म सर्टिफिकेट कोर्स. कोर्स का संचालन 2 सितंबर से 25 अक्तूबर, 2024 तक किया जायेगा.
योग्यता : मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से सेकेंड डिवीजन ग्रेजुएट अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं. साइंस विषय के छात्रों को प्रवेश में प्राथमिकता दी जायेगी. अभ्यर्थी की आयु 30 वर्ष से कम होनी चाहिए.
कैसे करें आवेदन : संस्थान की वेबसाइट से आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर प्रिंट ले लें और निर्धारित प्रारूप में भर कर इस पते पर भेजें- अभिलेख महानिदेशक, राष्ट्रीय अभिलेखागार, जनपथ, नयी दिल्ली-100001.
अंतिम तिथि : 12 अगस्त, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://nationalarchives.nic.in/sites/default/files/2024-07/Admission%20Notice%20%281%29.pdf
प्लांट टिश्यू कल्चर टेक्नीशियन कोर्स में लेंं प्रवेश
संस्थान : सीएसआईआर- इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन बायोरिसोर्स टेक्नोलॉजी, पालमपुर (हिमाचल प्रदेश).
कोर्स : प्लांट टिश्यू कल्चर टेक्नीशियन कोर्स. यह आठ सप्ताह का कोर्स है, जिसकी शुरुआत 2 सितंबर, 2024 से होगी. कोर्स की कुल फीस 5000 रुपये है.
योग्यता : मान्यताप्राप्त बोर्ड से बारहवीं पास अभ्यर्थी प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं.
प्रवेश : प्राप्त आवेदनों की जांच की जायेगी और उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जायेगा, हो सकता है शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थियों का ऑनलाइन/ ऑफलाइन साक्षात्कार लिया जाये.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर प्रिंट ले लें और निर्धारित प्रारूप में भर कर इस पते पर भेजें- कोऑर्डिनेटर, सीएसआईआर-इंटीग्रेटेड स्किल इनिशेटिव (फेस-II), सीएसआईआर-आईएचबीटी, पोस्ट बॉक्स नंबर 6, पालमपुर 176061 अथवा इस ईमेल skillihbt@ihbt.res.in पर भेजें.
अंतिम तिथि : 19 अगस्त, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://www.ihbt.res.in/images/skill/SkillAdvtPTC2024.pdf
फंडामेंटल्स ऑफ फिल्म डायरेक्शन में करें ऑनलाइन कोर्स
संस्थान : भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई), पुणे.
कोर्स : फंडामेंटल्स ऑफ फिल्म डायरेक्शन. यह एक शॉर्ट टर्म ऑनलाइन कोर्स है, जिसका संचालन 26 अगस्त से 30 अगस्त तक गूगल क्लास रूम या गूगल मीट प्लेटफॉर्म पर किया जायेगा. कुल सीटों की संख्या 33 है. कोर्स का माध्यम इंग्लिश एवं हिंदी है.
योग्यता : अभ्यर्थी का बारहवीं पास होना आवश्यक है और आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
प्रवेश : फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व बेसिस पर प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 12 अगस्त, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://ftii.ac.in/p/ftii-online-1/fundamentals-of-film-direction-from-26-to-30-august-2024-online
इसे भी पढ़ें : National Book Lover’s Day 2024 : ऑटोबायोग्राफी से विकसित करें किताबें पढ़ने का हुनर
डायलिसिस टेक्नीशियन सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश का मौका
संस्थान : क्लीनिकल रिसर्च सेंटर, जादवपुर विश्वविद्यालय यह कोर्स एएमआरआई हॉस्पिटल कोलकाता के सहयोग से संचालित करेगा.
कोर्स : डायलिसिस टेक्नीशियन सर्टिफिकेट कोर्स. यह नौ माह का कोर्स है, जिसकी शुरुआत 28 अगस्त, 2024 से होगी.
योग्यता : प्रवेश के लिए एचएस साइंस होना चाहिए. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
कैसे करें आवेदन : निर्धारित प्रारूप में आप अपना आवेदन इस पते पर भेजें – क्लीनिकल रिसर्च सेंटर, जादवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता-700032 . प्रवेश से संबंधित जानकारी के लिए 9088401354 पर संपर्क कर सकते हैं.
अंतिम तिथि : 21 अगस्त, 2024.
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://jadavpuruniversity.in/storage/2024/07/CRC.pdf
इसे भी पढ़ें : National Book Lover’s Day 2024 : पांच आत्मकथाएं, जिन्हें छात्रों को जरूर पढ़ना चाहिए