14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhoomam : केजीएफ से लेकर कांतारा तक, सबसे खतरनाक मूवी, ये नहीं देखा तो क्या देखा

धूमम एक अनोखी सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है जिसमें खतरनाक कहानी, दमदार एक्टिंग और ओपन एंडिंग है जो दर्शकों के दिमाग को हिला देगी.

सस्पेंस थ्रिलर मूवीज का बढ़ता क्रेज

Dhoomamआजकल सस्पेंस थ्रिलर मूवीज ने दुनियाभर में तहलका मचा रखा है. लोग अब ऐसी फिल्मों को ज्यादा पसंद करने लगे हैं जिनमें दिमाग को घुमाने वाला सस्पेंस हो, और यही कारण है कि सिनेमा का यह जॉनर सबसे तेजी से बढ़ रहा है. इस बीच, सिनेमा का एक और हिस्सा, जिसे हम ‘एस सिनेमा’ के नाम से जानते हैं, ने खुद को सबसे अलग साबित कर दिया है. केजीएफ और कांतारा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद अब धूमम आ रही है, जो अपनी अनोखी कहानी और थ्रिलिंग अनुभव के कारण सभी का ध्यान आकर्षित कर रही है.

एस सिनेमा की पहचान

एस सिनेमा की सबसे बड़ी ताकत है उसका कंटेंट. कंटेंट इज़ किंग इस वाक्य को एस सिनेमा ने पूरी तरह से सच साबित कर दिया है. केजीएफ ने जहां 1200 करोड़ का कलेक्शन किया, वहीं कांतारा ने सिर्फ 15 करोड़ के बजट में 400 करोड़ का बिजनेस किया. धूमम भी इसी सिनेमा की एक और बड़ी पेशकश है, जो अपने यूनिक सब्जेक्ट और खतरनाक सस्पेंस के साथ दर्शकों के दिमाग को झकझोर देने का वादा करती है.

Dhoomam
Dhoomam

Also read:Kannur squad: अगर आप भी हैं साउथ सिनेमा के फैन, तो गलती से भी न मिस करें ये फिल्म

Also read:Iratta: 10 साल तक याद रहने वाली फिल्म, एक ऐसी मूवी जिसका क्लाइमैक्स हिला कर रख देगा

क्यों देखनी चाहिए धूमम

धूमम एक ऐसी फिल्म है जिसे देखकर आप एक खतरनाक अनुभव से गुजरेंगे. यह फिल्म एक सिगरेट बेचने वाले बिजनेसमैन की कहानी है, जो खुद कभी सिगरेट नहीं पीता लेकिन दूसरों को बेचता है. एक दिन उसकी कार पर हमला होता है और उसे पता चलता है कि उसके शरीर में एक बम लगाया गया है. बम लगाने वाले ने दो शर्तें रखी हैं – पहली, अगर वह सिगरेट पिएगा तो बम का टाइमर आगे बढ़ जाएगा और दूसरी, उसके पीछे कुछ सीरियल किलर्स पड़े हैं. इस फिल्म में कई ऐसे डार्क सीक्रेट्स भी हैं जो धीरे-धीरे सामने आते हैं, और यही इसे और भी इंटरेस्टिंग बनाते हैं.

 फिल्म की सबसे बड़ी ताकत

धूमम की सबसे बड़ी ताकत है इसका क्लाइमैक्स और ओपन एंडिंग. फिल्म के आखिर में सबकुछ आपके दिमाग पर छोड़ दिया जाता है कि आप कैसे इसका अंत सोचते हैं. फहद फाजिल की दमदार एक्टिंग और पवन कुमार का शानदार डायरेक्शन इस फिल्म को एक अलग ही लेवल पर ले जाता है. 

क्यों है धूमम सबसे अलग

हालांकि धूमम केजीएफ और कांतारा जैसी फिल्मों से बिल्कुल अलग है, लेकिन इसके पास वो है जो उन फिल्मों में नहीं था – रियल लाइफ का डर. यह फिल्म आपको कई रातों तक सोने नहीं देगी. फिल्म का मैसेज इतना खतरनाक है कि आप इसे भुला नहीं पाएंगे.

Also read:Viduthalai : विजय सेतुपति की अदाकारी और एक अनोखी फिल्म जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगी

Entertainment Trending videos

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें