17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक पौध अपने नाम कार्यक्रम के तहत हुआ पौधरोपण, बच्चों के बीच पौधे का किया वितरण

इस कार्यक्रम में बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया गया

निर्मली. नवोदय फ्रेंड्स ऑफ़ एनवायरनमेंट एवं वन विभाग सुपौल द्वारा एक पौधा अपने नाम कार्यक्रम के तहत हंसवाहिनी विद्यासागर स्कूल परिसर में पौध रोपण किया गया. इस दौरान विद्यालय के निदेशक गौतम कुमार नागमणि, नवोदय फ्रेंड्स ऑफ एनवायरनमेंट के संस्थापक गुणसागर साहू, वनपाल अर्चना कुमारी ने पौधारोपण सह जन जागरुकता कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम में बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक किया गया. साथ ही अधिक से अधिक पौधारोपण के लिए बच्चों के बीच पौधा का वितरण किया गया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गुणसागर साहू ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सब की जिम्मेवारी है. विशेष कर इस तरह के कार्य में बच्चे और युवाओं को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए. पृथ्वी पर जल, जीवन हरियाली होगी तभी हमारे जीवन में खुशहाली होगी. प्रत्येक विशेष अवसर पर एक दूसरे को पौधा भी भेंट देना चाहिए. ताकि हमारी पृथ्वी जीवन के अनुकूल संसाधन से परिपूर्ण और हरी-भरी बनी रहे. वनपाल ने कहा कि हम सभी को अपने पर्यावरण के संरक्षण में आगे आना चाहिए. उनके द्वारा पर्यावरण के संरक्षण हेतु ग्यारह सूत्री प्रतिज्ञा की सामूहिक प्रतिज्ञा भी दिलाई. साथ ही प्रत्येक को कम से कम एक पौधा अपने नाम से लगाने का संदेश दिया. मौके दीपकमल झा, श्रवण झा, मनीष यादव, अजय, जूली, मीनू, आरजू , अनु, विमलेंदु कुमार, मनोज कुमार, सुरेश कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें