17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंपस : शिक्षा मंत्री से मिला शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को शिक्षकों की समस्याओं को लेकर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से मुलाकात की

संवाददाता, पटना बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को शिक्षकों की समस्याओं को लेकर शिक्षा मंत्री सुनील कुमार से मुलाकात की. संघ के अध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह, महासचिव व पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने बताया कि शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों के ऐच्छिक पदस्थापन सहित दूसरे विषयों पर शिक्षकों और छात्रों के हित में उदारतापूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया है. मंत्री ने कहा कि माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों की लंबित प्रोन्नति वर्ष 2020 की नियमावली के आलोक में कार्रवाई की जायेगी व सक्षमता पास शिक्षकों के पे-प्रोटेक्शन पर भी विचार करने का आश्वासन दिया. आंतरिक परीक्षाओं के संबंध में विद्यार्थियों के हित और शिक्षा के गुणात्मक विकास को ध्यान में रखते हुए पूर्व की भांति परीक्षाओं का संचालन विद्यालय स्तर पर किया जा सकेगा. प्रतिनिधि मंडल ने एप द्वारा उपस्थिति की कठिनाइयों पर भी शिक्षा मंत्री का ध्यान आकृष्ट किया. मौके पर मुखपत्र प्राच्य प्रभा के प्रबंध संपादक चंद्रकिशोर कुमार, छात्र कल्याण परिषद के सचिव डॉ मृत्युंजय कुमार, संयुक्त सचिव विनय कुमार मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें