संवाददाता, पटना विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पटना वीमेंस कॉलेज रैगिंग के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए 12 अगस्त को एंटी रैगिंग दिवस मनाने जा रहा है. यह 18 अगस्त तक आयोजित किया जायेगा. 12 अगस्त को एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म की स्क्रीनिंग के साथ शुरुआत करते हुए यूजी के पहले सेमेस्टर की छात्राओं की ओर से एंटी रैगिंग शपथ पत्र फॉर्म भरा जायेगा. 13 अगस्त को पीजी की छात्राएं शपथ लेंगी. इसके बाद 16 को सभी विभागों में स्लोगन राइटिंग, पोस्टर मेकिंग, लोगो डिजाइनिंग और निबंध लेखन प्रतियोगिता होगी. एंटी रैगिंग सप्ताह के समापन पर 17 तारीख को शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों के लिए एक एंटी रैगिंग ओरिएंटेशन कार्यशाला आयोजित की जायेगी. बता दें कि पटना वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी कॉलेज की एंटी-रैगिंग कमेटी के अध्यक्ष हैं और इसमें नौ सदस्य होते हैं. कमेटी के अन्य सदस्यों में डॉ सिस्टर एम तनीषा एसी, डॉ शोभा श्रीवास्तव, डॉ सिस्टर सेलीन क्रास्टा एसी, डॉ सूफिया फातिमा शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है