पूर्णिया. पूर्णिया लोकसभा के सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने शुक्रवार को लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान केंद्र सरकार से पूर्णिया में पटना उच्च न्यायालय की न्यायपीठ की स्थापना की मांग की. इसके अलावा उन्होंने पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र में हो रहे कम बिजली आपूर्ति और बिजली के प्रीप्रेड मीटर की अनियमितता पर भी गंम्भीर सवाल खड़े किये और कहा कि पूर्णिया की अधिकांश जनता गरीब है, इसके लिए प्रीपेड मीटर से उनका शोषण हो रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्णिया के साथ कटिहार और किशनगंज में स्मार्ट मीटर का आतंक है. स्मार्ट मीटर की रीडिंग और रिचार्ज नहीं होने पर जिस तरह से चार्ज किया जा रहा है, वह बेहद गलत है. इसके रीडिंग की जांच अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने पूर्णिया क्षेत्र अंतर्गत कटिहार जिला में आने वाले कोढ़ा में विद्युत परियोजना के लिए अधिग्रहित जमीन पर बिजली ग्रेड स्थापित करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि आज सबसे ज्यादा बिजली की कटौती हमारे लोकसभा क्षेत्र पूर्णिया और बगल के कटिहार में हो रहा है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने सरकार से वन नेशन-वन टैरिफ की मांग की. इससे पहले पप्पू यादव ने पूर्णिया में हाईकोर्ट की न्यायपीठ के औचित्य बताते हुए कहा कि कोसी, सीमांचल, मिथिलांचल, भागलपुर का जो इलाका है, वहां सबसे ज्यादा गरीब लोग है. वे पटना नहीं आ सकते हैं, क्योंकि वहां से पटना की बहुत दूरी है. इसके कारण उन्हें जस्टिस नहीं मिल पाता है. इसलिए हम पूर्णिया में हाई कोर्ट की एक बेंच की स्थापना होनी चाहिए. फोटो. 9 पूर्णिया 18- सांसद पप्पू यादव
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है